चम्पावत : कुत्ते का पीछा करते हुए गुलदार घर में हुआ कैद, रेस्क्यू अभियान जारी
चम्पावत। जनपद के सूखीढांग क्षेत्र के चौड़ाकोट जमखाल में गुलदार घर में कैद हो गया है। वन विभाग के द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को तड़के लगभग 4 बजे एक कुत्ते का पीछा करते हुए गुलदार घर तक पहुंच गया। जिसे ग्रामीणों के द्वारा बाहर से दरवाजा बंद कर भीतर कैद कर लिया गया और तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग के द्वारा गुलदार को पकडने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान बडी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद है।