चम्पावत : रेगड़ू के डॉ. रंजीत मेहता बने पीएचडी चैंबर आफ कामर्स के सीईओ
उत्तराखंड के जनपद चम्पावत के रेगड़ू क्षेत्र के उद्योगपति डॉ. रंजीत सिंह मेहता को पीएचडी चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री में सीईओ व महासचिव की जिम्मेदारी मिली है। डा. मेहता को वैश्विक कारपोरेट नेतृत्व का 34 साल का अनुभव है। उन्हें प्रभावशाली पहलों को आगे बढ़ाने, औद्योगिक विकास, नवाचार और स्थिरता को प्रोत्साहन करने की नीतियों की वकालत करने में अहम भूमिका के लिए जाना जाता है।
मूल रूप से चम्पावत जिले के बाराकोट ब्लाक अंतर्गत रेगड़ू क्षेत्र के ग्राम आगर चाक मेहता निवासी डॉ. मेहता ने कुमाऊं विवि से 1983 में बी कॉम में गोल्ड मेडल, 1985 में डीएसबी परिसर से ही एम कॉम तथा 2009 में वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के प्रो. आरसी मिश्रा के निर्देशन में प्रबंधन में पीएचडी हासिल की। डॉ. मेहता की प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय चाक मेहता, हाईस्कूल व इंटर बोर्ड जीआइसी लोहाघाट से पास किया। डॉ. मेहता के पिता धर्म सिंह पूर्व सैनिक जबकि मां गृहणी थीं। दोनों का निधन हो चुका है। डॉ. मेहता के भाई राजेंद्र सिंह सेना में मेजर रह चुके हैं। उनकी छह बहनें हैं।
60 वर्षीय मेहता को 34 साल का ग्लोबल कारपोरेट लीडरशिप में अनुभव है। डॉ. मेहता कई वर्षो से उद्योग जगत में कई पॉलिसी की नवाचारी पहल कर इंडस्ट्रियल ग्रोथ एवं स्टार्ट अप पर उल्लेखनीय कार्य कर रहे है। डॉ. रंजीत मेहता की उपलब्धि पर चाक रेगड़ू के वयोवृद्ध पूर्व शिक्षक मोती सिंह मेहता, रिटायर्ड मेजर राजेंद्र सिंह मेहता, कैप्टेन लक्ष्मण सिंह मेहता, जगत सिंह मेहता, आनंद सिंह मेहता, कल्याण सिंह मेहता, राकेश मेहता, शिक्षक लक्ष्मण सिंह मेहता, खीम सिंह मेहता, वीरेंद्र मेहता, खुशाल मेहता, गोविंद सिंह आदि क्षेत्रवासियों ने खुशी व्यक्त की है।