चम्पावत : गड्यूड़ा में पेयजल संकट गहराया, लोग नौले धारे में तड़के लगा रहे लाइन
चम्पावत। पाटी विकास खंड की गडयूड़ा ग्राम पंचायत के लोग पेयजल संकट का सामना करने को विवश हैं। शादी और धार्मिक कार्यों के लिए लोग तीन माह पहले से पानी स्टोर कर रहे हैं। 40 से अधिक परिवार वाली ग्राम पंचायत के लोग पानी के लिए रात चार बजे से नौले धारे में लाइन लगा रहे हैं। काफी देर बाद पानी भरने के लिए उनका नंबर आ रहा है।
जिला मुख्यालय से 62 किमी दूर गडयूड़ा गांव के लोगों को पानी के लिए रातभर जागरण करना पड़ रहा है। ग्रामीण रात चार बजे से ही पानी भरने के लिए नौले के पास इकट्ठा होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। गांव के लोगों को लंबे समय से पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं। चिलचिलाती धूप में जहां गर्मी के कारण लोग ठीक से रात में सो नहीं पा रहे हैं तो वहीं गडयूड़ा गांव में लोग अपनी नींद हराम कर पानी भरने को मजबूर हैं। सदियों पूर्व बना नौलाधारा ग्रामीणों की प्यास बुझा रहा है। गर्मी के चलते नौले में भी पानी कम है। ग्रामीण नवीन भट्ट, सुनील भट्ट, प्रकाश चन्द्र, किशोर भट्ट, दीपक भट्ट आदि ने जिला प्रशासन से समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई है।