चम्पावत : दुधौरी की टीम ने जीता ब्यानधुरा प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला
शानदार प्रदर्शन के लिए विनोद सिंह को चुना गया मैन आफ द मैच
चम्पावत। जिले के दूरस्थ क्षेत्र डांडा कठौती में ब्यानधुरा बाबा स्पोर्ट्स क्लब की ओर से आयोजित ब्यानधुरा प्रीमियर लीग-3 का समापन हो गया है। फाइलन मुकाबले में में दुधौरी की टीम ने पोथ की टीम को 67 रनों से हराकर सीरीज अपने नाम की। इस दौरान शानदार प्रदर्शन के लिए विनोद सिंह को मैन ऑफ द मैच से चुना गया।
मंगलवार को फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता ईश्वरी दत्त भट्ट ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद मैच का शुभारम्भ किया। टॉस जीतकर दुधौरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए। दुधौरी की ओर से मुकेश चौहान ने सबसे अधिक 39 जबकि विनोद सिंह ने 26 रनों का योगदान किया। पोथ की ओर से करन और गौरव ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पोथ की टीम 9 ओवर में मात्र 64 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। दुधौरी की तरफ से विनोद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाए जबकि अंकित व बबलु ने दो-दो विकेट लिए। ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए विनोद को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पूरी सीरीज में बेहतर प्रदर्शन के लिए पंकज को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया। विजेता टीम को सामाजिक कार्यकर्ता ईश्वरी दत्त भट्ट ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जगदीश महरा, रविन्द्र आर्या, प्रेम सिंह कनवाल, सोनू बिष्ट सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
