चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : लोकसभा चुनाव के दौरान अन्तरराष्ट्रीय/ अन्तर्जनपदीय सीमा एवं संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर की जाएगी ड्रोन से निगरानी, क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी ने दी जानकारी

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। एसपी अजय गणपति ने शुक्रवार को पुलिस लाईन में क्राइम मीटिंग ली। जिसमें उन्होंने लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने को लेकर दिशा निर्देश दिए। साथ ही बताया कि चुनाव के दृष्टिगत जनपद से लगने वाली अन्तरराष्ट्रीय/ अन्तर्जनपदीय सीमा एवं संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जाएगी। एसपी ने ऑपरेशन मुक्ति अभियान के अन्तर्गत 64 बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए A.H.T.U. टीम के 11 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मानित किया। A.H.T.U. के प्रभारी एसआई सुरेंद्र खड़ायत को बेस्ट ईम्प्लॉय ऑफ द मन्थ चुनते हुए सम्मानित किया। बैठक के दौरान प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पुलिस परिवार के 21 मेघावी बच्चों को भी सम्मानित किया गया।

बैठक में उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों से उनकी निजी, पारिवारिक व अन्य प्रकार की समस्याओं के बारे में जानकारी करते हुए बताई गयी समस्याओं का समाधान करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। साथ ही पुलिस पेन्शनर्स, वन विभाग, जिला होमगार्ड, युवा कल्याण से आये हुये अधिकारियों/कर्मचारिगणों से भी पुलिस विभाग से सम्बन्धित समस्याओं/सुझावों के बारे में जानकारी की गयी। बैठक के दौरान गत माह मुख्यालय के निर्देश पर चलाए गए बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम व शिक्षा से वंचित बच्चों को चिन्हित कर उन्हें स्कूलों में दाखिला कराते हुए शिक्षा की मुख्य धारा से जोडने के अभियान में A.H.T.U. प्रभारी सुरेंद्र खड़ायत के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में 64 बच्चों को चिन्हित कर उनकी काउन्सलिंग कराते हुए स्कूलों में दाखिला कराये जाने को लेकर किए प्रयासों को लेकर टीम 11 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया।

बैठक में एसपी की ओर से लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निर्विघ्न, निष्पक्ष व भयमुक्त सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी क्षेत्राधिकारियो/थाना/शाखा प्रभारियों को अधिक से अधिक फील्ड में सक्रिय रहकर क्रिटिकल व वनरेबल मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किये जाने, आदर्श आचार संहिता का पूर्ण रूप से पालन कराये जाने, सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से साम्प्रदायिक/ भ्रामक सूचना फैलाने वाले व्यक्तियों की मॉनिटरिंग करने, अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने, लाईसेन्सी शस्त्र धारको के शत-प्रतिशत शस्त्रों को जमा कराये जाने, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने, NBW/नोटिस को शत-प्रतिशत समय से तामील कराये जाने, 107/116 सीआरपीसी/ गुण्डा एक्ट व पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही किये जाने, FST/SST टीमो के कार्यो की समीक्षा किये जाने, थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले होटल/ ढाबों, होम स्टे, धर्मशालाओं की निरन्तर चैकिंग किये जाने, आबकारी व आर्म्स एक्ट में अधिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक के दौरान एसपी ने वर्ष 2023 में बोर्ड परीक्षाओं व उच्चतर परीक्षाओं में 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले पुलिस परिवार के 21 मेघावी छात्र-छात्राओं को पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद पारितोषिक व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गय़ा तथा भविष्य मे भी इसी तरह से मेहनत व लगन से मेहनत करने हेतु प्रेरित किया गया।

सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की सूची –

01- उ0नि0श्री सुरेन्द्र सिंह खड़ायत, प्रभारी A.H.T.U. बनबसा- (बेस्ट ईम्प्लॉय ऑफ द मन्थ)
02- म0उ0नि0 हिमानी गहतोड़ी, A.H.T.U. बनबसा
03- कानि0 राजेन्द्र भट्ट, A.H.T.U. बनबसा
04- कानि0 राम सिंह, A.H.T.U. बनबसा
05- कानि0 मनोज कुमार, A.H.T.U. बनबसा
06- कानि0 अभिनन्नद गौड़, A.H.T.U. बनबसा
07- कानि0 शिवशंकर जोशी, A.H.T.U. बनबसा
08- कानि0 जगदीश चन्द्रा, A.H.T.U. बनबसा
09- कानि0 सुभाष जोशी, A.H.T.U. बनबसा
10- म0कानि0 ममता गोस्वामी, A.H.T.U. बनबसा
11- म0कानि0 सुनीता चन्द, A.H.T.U. बनबसा

बैठक में सीओ वन्दना वर्मा, शिवराज सिंह राणा, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी तनुजा वर्मा, महेश चन्द्रा, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन, सुन्दर सिंह गनघरिया प्रभारी निरीक्षक अभिसूचना ईकाई, जितेन्द्र सिंह गर्बयाल प्रभारी निरीक्षक डीसीआरबी, हयात सिंह प्रभारी निरीक्षक यातायात, विजय सिंह अधिकारी प्रभारी निरीक्षक दूरसंचार, उ0नि0 मनीष खत्री प्रभारी एस0ओ0जी0, उ0नि0सुरेंद्र सिंह खड़ायत प्रभारी साइबर सैल, म0उ0नि0 सुमन पंत प्रभारी चुनाव प्रकोष्ठ, म0उ0नि0 मीनाक्षी नौटियाल प्रभारी महिला प्रकोष्ठ, उ0नि0सोनू सिंह, प्रभारी एएनटीएफ, उ0नि0कुन्दन सिंह बोहरा प्रभारी सम्मन सैल आदि शामिल रहे।