जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से किया ‘एक भाव’ कार्यक्रम का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से चार जुलाई को पूर्णिमा के अवसर पर ‘एक भाव’ कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 2.30 बजे से 5:30 बजे किया गया। जिसमें दिल्ली से आये संत समाज ने गूढ़ तथ्यों को सरल भाषा में प्रस्तुत किया। जिसे गुरु की आवश्यकता जीवन में क्यों है एवं पूर्ण सतगुरु (भगवान का दर्शन करवाने वाला) ही मानव का कल्याण कर सकते हैं। कार्यक्रम का शुभारम्भ वैदिक मंत्रोउच्चारण से किया गया। सभी भक्त श्रद्धालुओं के लिए भण्डारे का आयोजन किया गया। अंत में संस्थान के संरक्षण प्रकल्प के अंतर्गत पौधे वितरित किये गये, आरती वंदन से कार्य क्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय रहीं। इस मौके पर डॉ. डीएन तिवारी, डॉ. बीडी सुतेड़ी, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, भाजपा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव पाण्डेय, राजेन्द्र गहतोड़ी, कमलेश राय आदि मौजूद रहे।