चम्पावत : मतगणना स्थल पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस रहेंगे प्रतिबंधित, टीआरसी की नई पार्किंग में पार्क होंगे वाहन
चम्पावत। लोकसभा सामान्य निर्वाचन की अंतिम तैयारी के संबंध में जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने बुधवार को जिला कार्यालय सभागार में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जिले की दोनों विधानसभाओं की मतगणना के लिए की जा रही विभिन्न तैयारियों व भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में जारी निर्देशों की जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रतिनिधयों को बताया कि मतगणना के मतगणना स्थल में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान सभी के मोबाइल बाहर ही जमा रहेंगे। इसके लिए दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग अलग स्थान निर्धारित किए गए हैं। मतगणना हॉल के भीतर किसी भी प्रकार के कैमरे, मोबाइल या इसी प्रकार के अन्य गैजेट ले जाना भी प्रतिबंधित होगा। मतगणना स्थल पर मतगणना एजेंट सिर्फ कागज कलम लेकर जा सकते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा की स्ट्रांग रूम प्रातः 8:00 बजे खुलेगा। सभी मतगणना एजेंट प्रातः 7:30 से पूर्व मतगणना हॉल में पहुंच जाए तथा उनके लिए निर्धारित स्थान पर बैठ जाएंगे। उन्होंने अवगत कराया कि मतगणना एजेंटों के वाहन टीआरसी में नई पार्किंग में ही पार्क होंगे। उन्होंने कहा की मतगणना त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था पुलिस, पीएसी तथा आइटीबीपी सुरक्षा में रहेगी। मतगणना स्थल के लिए राजनीतिक दलों के ऐजेंट/प्रतिनिधि एआरओ द्वारा जारी किया हुआ पास/आई कार्ड लेकर आएंगे। इसी के अनुसार ही उन्हें प्रवेश कराया जाएगा। मतगणना कार्मिक एवं एजेंट का प्रवेश अलग स्थान से होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी को मतगणना हॉल में शांति व्यवस्था बनाए रखने में व मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सहयोग प्रदान करने को कहा। उन्होंने कहा की एक टेबल में एक प्रत्याशी का एक ही एजेंट रहेगा। इनका प्रवेश पास एआरओ द्वारा जारी किया जा रहा है। विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी देते हुए अवगत कराया कि एजेंटों को हॉल में पेयजल की व्यवस्था निर्वाचन विभाग द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा की मतगणना हॉल में किसी को भी किसी भी प्रकार के कैमरे, स्मार्ट वॉच या अन्य संयंत्र ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना से संबंधित आवश्यक जानकारी देते हुए कहा कि मत की गोपनीयता बनाए रखेंगे तथा साथ ही बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना हेतु कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन हो गया है। 3 जून को मतगणना के लिए प्रेक्षक जनपद में पहुंच रहे हैं। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अजय गणपति द्वारा मतगणना दिवस के दिन सुरक्षा व्यवस्था आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया की लोकसभा चुनाव की चार जून को होने वाली मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। कहा कि मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए हैं। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर हेमंत कुमार वर्मा, सहायक रिटर्निग ऑफिसर 54 लोहाघाट रिंकु बिष्ट सहायक निर्वाचन अधिकारी आर सी आर्य, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से मुरलीधर जोशी, भारतीय जनता पार्टी से कैलाश सिंह अधिकारी, आप से अब्दुल नासिर सहित अन्य उपस्थित रहे।