नवीनतमलोहाघाट / आस-पास

देवीधार महोत्सव : नशा कर महोत्सव में आए तो होगा बहिष्कार

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। देवीधार की पहाड़ी पर मां भगवती मंदिर परिसर में पांच दिनी देवी महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। महोत्सव 29 जून से शुरू होकर पांच दिन तक चलेगा। महोत्सव का मुख्य आकर्षण समापन के दिन तीन जुलाई को तीन गांवों से निकलने वाली मां भगवती की डोला रथयात्रा होगी। महोत्सव में शराब पीकर आने वालों पर प्रतिबंध रहेगा। नशा कर महोत्सव में आने वाले का बहिष्कार किया जाएगा।

महोत्सव के आयोजन को लेकर रविवार को देवीधार में महोत्सव समिति के अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। संचालन सचिव प्रकाश राय ने किया। बैठक में रायनगर चौड़ी, डैंसली और कलीगांव से आए लोगों ने सुझाव दिए। महोत्सव के दौरान छात्र-छात्राओं के विभिन्न शैक्षिक, खेलकूद प्रतियोगिताओं के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। मंदिर में मांगलिक कार्य करने पर इसकी सूचना समिति को देनी होगी। बैठक में पीएस मेहता, योगेश मेहता, नरेश राय, मदन पुजारी, शेखर गोरखा, पवन बहादुर, राकेश मेहता, भैरव राय, शिवराज बिष्ट, हरीश सार्की, जगदीश गोरख, गंगादत्त राय, नाथू राम राय, धर्मानंद राय, अर्जुन छतोला आदि थे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड