चम्पावत : चुनाव में लगे कर्मचारियों ने आरओ पर लगाया दुर्व्यवहार करने का आरोप,आहत कार्मिकों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन
चम्पावत। चुनाव ड्यूटी में लगे कई कर्मचारियों ने ईवीएम व अन्य प्रपत्र जमा करते समय आरओ पर दुर्व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में एक ज्ञापन एडीएम को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान के बाद गोरल चौड़ मैदान में ईवीएम एवं अन्य प्रपत्रों को जमा करते समय आरओ चम्पावत द्वारा पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों के साथ आपत्तिजनक व्यवहार किया गया। समस्त चुनाव सामग्री विधिवत समय पर जमा हो जाने के उपरांत भी उन्हें कार्य मुक्त करने में बेवजह विलंब किया गया। जिस कारण कई शिक्षक एवं कार्मिकों को ईवीएम जमा करने के बाद भी पूरी रात इंतजार करना पड़ा। जिससे पूरे मनोयोग के साथ निर्वाचन प्रक्रिया में कार्य करने वाले समस्त शिक्षकों एवं कार्मिकों में गहरी नाराजगी व्याप्त है। ज्ञापन सौंपने वालों में उत्तरांचल (पार्वतीय) कर्मचारी शिक्षक संगठन के जिला अध्यक्ष नागेंद्र जोशी, महामंत्री वीरेंद्र मेहता, राजकीय प्राथमिक शिक्षक के जिला अध्यक्ष गोविंद बोहरा, जिला महामंत्री बंशीधर थ्वाल, राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह अधिकारी, उपाध्यक्ष अनिल कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष चम्पावत विनोद गहतोड़ी, फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार, फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री सतीश पांडे, एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन जनपद चम्पावत के अध्यक्ष मिंटू सिंह राणा, रविंद्र चंदेल, नवीन सिंह नेगी शामिल रहे।

