चम्पावत : ओवरलोडिंग में चार टैक्सी समेत पांच वाहन चालकों का हुआ चालान, डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही भी
चम्पावत। पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के क्रम एसपी अजय गणपति द्वारा जनपद चम्पावत में यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले तथा वाहनों में ओवरलोडिग करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करने को लेकर 15 दिवसीय अभियान चलाकर कार्यवाही करने के सभी थाना/यातायात प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 11.11.2024 को जनपद चम्पावत के कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत उ0नि0 ज्योति प्रकाश यातायात पुलिस के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान के दौरान 04 टैक्सी वाहनों को ओवरलोडिंग करते हुए पाये जाने पर उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए डीएल निलंबन की कार्यवाही की गयी।
साथ ही 01 भार वाहन (कैंटर) में अनधिकृत रूप से स्कूली बच्चों को बैठाकर (आगे-पीछे) ले जाने पर सभी बच्चों को वाहन से उतारकर उन्हें जागरूक करते हुए भविष्य में इस प्रकार से खतरनाक तरीके से वाहन में नही बैठने हेतु काउन्सलिंग की गयी। साथ ही वाहन चालक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए डीएल निलंबन की कार्यवाही भी अमल में लायी गयी।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वाहनों में ओवरलोडिंग न करें। ओवरलोडिंग करने से वाहनों में दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। ओवरलोडिंग करना मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है।