चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमहादसा

चम्पावत : मानेश्वर में बोलेरो व स्कूटी की भिड़ंत में स्कूटी सवार समेत हुए पांच घायल, सभी घायल लोहाघाट के

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। राष्ट्रीय राजमार्ग पर चम्पावत-लोहाघाट के बीच मानेश्वर के समीप बोलेरो व स्कूटी के बीच आमने सामने की हुई भिड़ंत में स्कूटी सवार समेत पांच लोग घायल हुए हैं। स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हुआ है। सभी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। सभी घायल लोहाघाट के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार ललित मुरारी लोक निर्माण विभाग में संविदा पर कर्मचारी हैं।

Ad

पुलिस के मुताबिक 24 नवंबर की शाम करीब साढ़े तीन बजे मानेश्वर के पास स्कूटी सवार ललित मुरारी (39) एक कैंटर को ओवरटेक कर रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बोलरो जीप की चपेट में आ गया। टक्कर से स्कूटी सवार बुरी तरह घायल हो गया। इसके अलावा बोलेरो सवार हेम पाठक (47), कमला पाठक (45), ललित पाठक (42) के अलावा बोलेरो कार का चालक सतीश चंद (38) भी चोटिल हुए हैं। चम्पावत जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. प्रदीप सिंह बिष्ट ने बताया कि सभी घायलों की हालत स्टेबिल है। दो घायलों का सीटी स्कैन कराया जा रहा है।

आपातकालीन परिचालन केन्द्र चम्पावत को सूचना प्राप्त हुयी की एनएच 09 में मानेश्वर के पास बुलेरो वाहन सख्या UK03A2224 व स्कूटी वाहन UK03B1996 में आपस में टक्कर हो गयी है। बुलेरो में 04 लोग सवार थे। स्कूटी में 01 सवार। 05 लोगों को 108 एम्बुलैस व पुलिस फोर्स के माध्यम से जिला चिकित्सालय लाया गया है। जहा पर घायलों का ईलाज चल रहा है।

हादसे में घायलों का नाम पता :—

1— ललीत मुरारी पुत्र महेश चन्द्र मुरारी, उम्र-40 वर्ष, निवासी-मोतीराज कर्णकरायत, तहसील लोहाघाट (स्कूटी सवार)
2— सतीश चन्द्र पुत्र टीका राम उम्र 38 वर्ष, निवासी ठांटासुर्दुका, तहसील लोहाघाट (बुलेरो वाहन चालक)
3— हेम चन्द्र पाठक पुत्र भवानी दत्त पाठक, उम्र-47 वर्ष, निवासी ठांटासुर्दुका, तहसील लोहाघाट।
4— ललीत पाठक पुत्र भवानी दत्त पाठक, उम्र-42 वर्ष, निवासी ठांटासुर्दुका, तहसील लोहाघाट।
5— कमला पाठक पत्नी हेम चन्द्र पाठक, उम्र 45 वर्ष निवासी ठांटासुर्दुका, तहसील लोहाघाट

Ad