चम्पावत : गांधी चौक क्षेत्र का होगा सौंदर्यीकरण, बापू की नई प्रतिमा लगेगी
चम्पावत। चम्पावत नगरपालिका परिषद की बैठक में नगर के गांधी चौक क्षेत्र का सौंदर्यीकरण कराने के साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की नई प्रतिमा स्थापित किए जाने समेत सात प्रस्ताव पारित किए गए।
पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय की अध्यक्षता एवं अधिशासी अधिकारी भारत त्रिपाठी के संचालन में शनिवार को हुई पालिका बोर्ड की बैठक में गांधी चौक के सौंदर्गीकरण करने एवं राष्ट्रपिता की मौजूदा प्रतिमा पुरानी होने के कारण ये निर्णय लिया गया। बोर्ड बैठक में कुल 7 प्रस्ताव पारित किए गए। जिनमें रोडवेज स्टेशन के निकट ललुवापानी तिराहे के पास खाली जगह का पर्वतीय संस्कृति के अनुरूप सौंदर्गीकरण करने, ललुवापानी मार्ग में पूर्व में निर्मित शौचालय को मरम्मत कर पुर्नउपयोग में लाने, डाकघर के पास सतह पार्किंग में शौचालय निर्माण, पालिका क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों में यात्री प्रतीक्षालय बस शेल्टर्स, साइनेज लगाने और पालिका क्षेत्रांतर्गत तिरंगा लाइटें लगाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में पालिका के आय-व्यय का विवरण रखते हुए बताया गया कि दिसंबर 2025 की कुल प्राप्तियां 06.05 लाख रही। जबकि माह तक वेतन, पेंशन आदि सहित कुल व्यय 183.86 लाख रुपये रहा। निर्णय लिया गया कि पालिका कर्मचारियों के वेतन, पेंशन आदि का भुगतान प्राथमिकता के आधार पर करते हुए विकास योजनाओं हेतु प्रस्तावों प्रस्तुत करते हुए योजनाओं का क्रियांवयन किया जाएगा। बैठक का संचालन ईओ भरत त्रिपाठी ने किया। बैठक में सभासद प्रेमा चिलकोटी, मणिप्रभा तिवारी, पूजा वर्मा, बबीता प्रहरी, नंदन सिंह तड़ागी, रोहित बिष्ट, गौरव कॉलोनी, सहायक लेखाकार जगदीश लाल शाह, कर एवं राजस्व निरीक्षक ममता जोशी, अवर अभियंता आशीष धीमान, सिटी मैनेजर महेश सिंह चौहान, सिटी मिशन मैनेजर, सचिन कुंवर, प्रदीप भट्ट, पवन पांडेय मौजूद रहे।

