चम्पावत : गांधी-शास्त्री जयंती पर नशा मुक्त संदेश के साथ दौड़े युवा, जनपदभर में हुई क्रॉस कंट्री दौड़
चम्पावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशानुसार जिला खेल कार्यालय चम्पावत के तत्वावधान में 02 अक्टूबर को गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत जनपदभर में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ का आयोजन चम्पावत मुख्यालय, टनकपुर तथा लोहाघाट में किया गया, जिसमें बालक एवं बालिका वर्ग के सैकड़ों खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

चम्पावत मुख्यालय में यह दौड़ अंबेडकर पार्क से ढकना-बडोला रोड तक आयोजित हुई। प्रतियोगिता में ओपन बालक वर्ग में प्रथम पंकज सिंह बोहरा, द्वितीय सौरभ कुमार, तृतीय सुनील कुमार, चतुर्थ दीपांशु चोडाकोटी, पंचम राकेश महराना तथा षष्टम रोहित सिंह रहे। ओपन बालिका वर्ग में प्रथम ऊषा भंडारी, द्वितीय सोनी बोहरा, तृतीय अनीषा चौधरी, चतुर्थ विनीता शर्मा, पंचम सानू तथा षष्टम पुष्पा रही। अंडर-15 बालक वर्ग में प्रथम आरुष, द्वितीय राजीव सिंह बिष्ट, तृतीय सौरभ सिंह बिष्ट, चतुर्थ आकाश, पंचम प्रतीक तथा देवेंद्र ने 6th स्थान प्राप्त किया।

टनकपुर में स्पोर्ट्स स्टेडियम में चार वर्गों में प्रतियोगिता कराई गई। अंडर-14 बालक वर्ग (4 किमी) में प्रथम मोहित कुमार, द्वितीय दीपांशु गहतोड़ी, तृतीय गुंजित भंडारी, चतुर्थ आशीष जोशी, पंचम अजय कुमार तथा षष्टम नैतिक भंडारी रहे। अंडर-14 बालिका वर्ग (4 किमी) में प्रथम वंशिका, द्वितीय सिंपी राणा, तृतीय किरण, चतुर्थ अक्षय दुबे, पंचम महक तथा षष्टम प्रीति जोशी रहीं। ओपन बालक वर्ग (10 किमी) में प्रथम ललित सिंह, द्वितीय आयुष खन्ना, तृतीय साहिल, चतुर्थ धीरज बिष्ट, पंचम सौरभ सिंह तथा षष्टम विकास राय रहे। ओपन बालिका वर्ग (5 किमी) में प्रथम अंकिता, द्वितीय प्रार्थना, तृतीय प्रीति, चतुर्थ निशा, पंचम मनीषा तथा षष्टम स्नेहा आर्या ने स्थान प्राप्त किया।

लोहाघाट में भी गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन हुआ, जिसमें बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और गांधी-शास्त्री के आदर्शों को नमन किया। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन से युवाओं को अनुशासन, सादगी, निष्ठा और स्वच्छता का संदेश मिलता है, जिसे हमें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने दौड़ के बाद स्वच्छता कार्यक्रम भी संचालित किया और महापुरुषों के दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा गोविंद सामंत, विशिष्ट अतिथि प्रदेश कार्यकारी सदस्य भाजपा शंकर पांडेय, जिला महामंत्री भाजपा मुकेश कलखुड़िया, व्यापार संघ अध्यक्ष विकास साह, मंडल अध्यक्ष सुनील पुनेठा, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश पांडे, जिला अध्यक्ष भाजयुमो गौरव पांडे सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी – कर्मचारी, खिलाड़ी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।