जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : बालिकाओं को मजबूत व आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिया जाएगा साहसिक खेलों का प्रशिक्षण, डीएम ने ली बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, श्रम टास्क फोर्स एवं अंब्रेला कमेटी की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिले में बालिकाओं को मजबूत व आत्मनिर्भर बनाए जाने व स्वयं की सुरक्षा के लिए विभिन्न साहसिक खेलों जैसे जूडो, कराटे, कौशल विकास आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। विशेष अभियान के तहत जनपद को बाल श्रम और बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त करने हेतु कार्य किया जाएगा।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, श्रम टास्क फोर्स एवं अंब्रेला कमेटी की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी नवनीत पांडेय की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा की तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत किए जाने वाले कार्य एवं गतिविधियों के साथ साथ प्रस्तावित कार्यक्रमों के आयोजन की भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा योजना अंतर्गत पूर्व में आयोजित गतिविधियों की जानकारी तथा आगामी माहों में प्रस्तावित कार्यक्रमों, गतिविधियों का प्रस्तुतिकरण जिला टास्क फोर्स समिति के सम्मुख रखा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में बालिकाओं को अधिक मजबूत व सशक्त बनाए जाने हेतु कौशल विकास, साहसिक खेलकूद, राफ्टिंग, कन्या पूजन, गोद भराई, कंप्यूटर कोर्स, सेल्फ डिफेंस के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में योजना अंतर्गत कार्यक्रमों का निर्धारण कर कार्य करें।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक 16 बच्चों को बाल श्रम करते हुए चिन्हित किया गया और कुछ बच्चे भिक्षावृत्ति में भी पाए गए। जिस पर जिलाधिकारी बाल श्रम और बाल भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों के पुनर्वास हेतु नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए और इस क्षेत्र में लगातार कार्य करने को कहा। उन्होंने जनपद में समय समय पर विशेष अभियान चलाकर बाल श्रम और बाल भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए बाल श्रम और बाल भिक्षावृत्ति मुक्त जनपद बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद मुख्यालय में संचालित वन स्टॉप सेंटर की भी विस्तृत जानकारी ली और कहा कि शीघ्र ही जनपद में अन्य स्थान में एक वन स्टॉप सेंटर खोलने हेतु प्रस्ताव तैयार कर भेजने के निर्देश दिए। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत उन्होंने सेवायोजन अधिकारी को कैरियर काउंसलिंग को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी एमएस बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र सिंह बिष्ट, सीओ विपिन चंद्र पंत, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत, एसीएमओ एनएचएम डा.कुलदीप यादव समेत अन्य के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Ad