चम्पावत : गुमशुदा व्यक्ति को 24 घंटे के भीतर किया गया सकुशल बरामद
चम्पावत। नगर के तल्ली मादली से गुमशुदा हुए एक व्यक्ति को 24 घंटे के भीतर पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
दिनांक 10/8/2024 को जनपद चम्पावत के कोतवाली चम्पावत क्षेत्र अंतर्गत गोपाल सिंह देउपा पुत्र विक्रम सिंह देउपा, निवासी तल्ली मादली चम्पावत द्वारा थाना आकर लिखित सूचना दी कि मेरा भाई राजेन्द्र सिंह देउपा उम्र 44 वर्ष दिनांक 08/08/2024 से गुम हो गया हैै। सूचना पर तत्काल कोतवाली चत्पावत में गुमशुदगी की दर्ज करते हुए गुमशुदा की तलाश की गई। पुलिस टीम द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए गुमशुदा को पतारसी सुरागरसी कर अन्दर 24 घंटे सकुशल बरामद कर इनके भाई गोपाल सिंह देउपा के सकुशल सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक मनोहर सिंह रावत व कानि. नवीन राम शामिल रहे।