उत्तराखण्डचंपावतनवीनतम

चम्पावत : ग्राम पंचायत मुड़ियानी में किया गया ‘ग्राम चौपाल’ का आयोजन, चम्पावत को आदर्श जिला बनाने की कवायद

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। सोमवार को जिला मुख्यालय के निकट मुड़ियानी ग्राम सभा में भारतीय वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) एवं भारतीय पैट्रोलियम संस्थान देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम चौपाल में बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की चम्पावत जिले को एक आदर्श जिला बनाने की परिकल्पना को साकार करने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया है। जिसमें विभिन्न संस्थानों के अनेक विषयों के वैज्ञानिक द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। निश्चित रूप से इन संस्थानों से आए वैज्ञानिकों द्वारा प्रयोगशालाओं में जो कार्य व शोध किए गए हैं, वे जमीनी स्तर पर जनपद चम्पावत में दिखेंगे। उससे यहां के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। ग्रामीण वैज्ञानिकों के सहयोग से अपनी आजीविका के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे।

Ad

प्रो. पंत ने कहा कि आदर्श चम्पावत एक महत्वपूर्ण परियोजना है। जिसके अंतर्गत जिले में प्रत्येक क्षेत्र शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, कृषि ओद्योनिकी, पर्यटन, स्वरोजगार जैसे महत्वपूर्ण व मूलभूत सुविधाओं को विकसित करने के साथ ही यहां के लोगों की आजीविका को बढ़ाये जाने के क्षेत्र में कार्य किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि आदर्श चम्पावत को बनाने में वैज्ञानिको का भी विशेष सहयोग आवश्यकीय है। उन्होंने कहा कि मॉडल जिले के लिए वैज्ञानिक आधार पर तकनीकी का प्रयोग आवश्यक होता है। इसलिए देश की शीर्षस्थ वैज्ञानिक संस्थाएं जो है वह चम्पावत में लगातार कार्य कर रही हैं। जिसमें से भारतीय पैट्रोलियम संस्थान देहरादून भी एक संस्थान हैं। जिनके द्वारा मुड़ियानी में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया है। इसका आशय यह रहा की रसोई से लेकर डीजल, पेट्रोल, ईंधन से लेकर शिक्षा आदि के क्षेत्र में जो भी अभिनव प्रयोग किए गए हैं, उसे प्रयोगशाला से परिवर्तित कर भूमि तक परिवर्तित कर चम्पावत में उसका अनुप्रयोग कर सकें। इस क्षेत्र में उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान भी लगातार अपने स्तर पर कार्य कर रहा है। प्रो. पंत ने कहा कि चम्पावत जिले में विशाल विज्ञान केंद्र की भी स्थापना की जा रही है, जो आदर्श चम्पावत की ओर एक पहल है।

ग्राम चौपाल में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी आरएस रावत ने कहा कि चम्पावत जिले को प्रत्येक क्षेत्र में एक आदर्श जिला बनाए जाने हेतु विभिन्न स्तरों पर कार्य किए जा रहे हैं। इसके लिए वैज्ञानिकों, विषय विशेषज्ञों का सहयोग भी आवश्यकीय है। उन्होंने उपस्थित वैज्ञानिकों से अपील की कि वह जंगली जानवर बंदर एवं सूअर जो किसानों की खेती को नष्ट कर रहे हैं, उनकी इस समस्या के स्थाई समाधान हेतु वैज्ञानिक अपने स्तर पर उपाय को खोजने में सहायता करें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा आज मोटा अनाज के दाम बढ़ा दिए हैं, जिसका लाभ सीधे किसानों को प्राप्त हो रहा है। साथ ही किसानों के कल्याणार्थ अनेक योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं। किसानों के उत्पादों को बेहतर मूल्य एवं बाजार मुहैया कराए जाने हेतु लगातार कार्य जिले में गतिमान है।

इस अवसर पर क्षेत्र प्रमुख चम्पावत रेखा देवी ने ग्राम चौपाल के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि वैज्ञानिकों के सहयोग से ही चम्पावत जिले को हम एक आदर्श जिला बना सकते हैं। वैज्ञानिक ही हमें आत्म निर्भर बना सकते हैं। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने कहा कि जिले में स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे कैसे बढ़ाया जाए तथा लोगों की आजीविका कैसे बढ़े स्थानीय स्तर पर इस हेतु वैज्ञानिक अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के आदर्श जिले की जो परिकल्पना है उसे सभी को मिलकर पूरा करना होगा। इसमें सभी का सहयोग आवश्यकीय है। चौपाल में सीमैप लखनऊ, सीएफआईआर लखनऊ तथा भारतीय पेट्रोल संस्थान देहरादून से आए वैज्ञानिकों सहित विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के द्वारा चौपाल में अपने सुझाव तथा जानकारी/अनुभव साझा किए। ग्राम चौपाल में ज्येष्ठ उप प्रमुख मोनिका बोहरा, प्रभागीय वनाधिकारी आरसी कांडपाल, जिला विकास अधिकारी संतोष कुमार पंत, एपीडी विमी जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी जीएस भंडारी, मुख्य वैज्ञानिक डॉ. मनोज श्रीवास्तव, डॉ. पंकज आर्य, डॉ. पीपी बोथवाल, मनोज यादव, डीएचओ टीएन पांडेय, पीओ उरेडा चंदनी बंसल स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण उपस्थित रहे। चौपाल का संचालन पेट्रोलियम संस्थान देहरादून से आए वरिष्ठ अधिकारी डीके पांडे द्वारा किया गया।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड