चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : सीमांत तल्लादेश के कारी में हुए हादसे में आधा दर्जन हुए हैं घायल, पुलिस ने सभी को पहुंचाया जिला अस्पताल

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। सीमांत तल्लादेश के कारी में ट्रक के खाई में गिरने के चलते उसमें सवार छह लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने सभी छह लोगों को जिला अस्पताल पहुंचा दिया है। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

पुलिस के अनुसार आज मंगलवार 01 अक्टूबर को थाना तामली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कारी के पास वाहन संख्या uk05-0521 डंपर, जिसमें लगभग 06 लोग सवार थे जो की तामली से चम्पावत की ओर वापस आ रहे थे, ग्राम काकड़ी के पास अचानक वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 60-70 मीटर खाई में गिर गया था, जिससे सवार लोग घायल हो गए थे। जनपद चंपावत पुलिस को सूचना मिलते ही थाना तामली पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर खाई से लोगों को निकाल कर प्राथमिक उपचार देने के बाद सभी 06 घायलों को जिला चिकित्सालय चम्पावत भेजा गया।

उधर, मंच के नायब तहसीलदार शंकर सिंह बनग्याल ने बताया है कि घायलों को मंच के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद निजी वाहन व एंबुलेंस से चम्पावत जिला अस्पताल लाया गया। सीएचओ ममता मनराल ने घायलों का इलाज किया। वहीं पुलिस अधीक्षक अजय गणपति का कहना है कि चम्पावत-मंच- तामली रोड पर कारी के पास यह हादसा रात करीब 7 बजे हुआ। अभी किसी की जान जाने की सूचना नहीं है, लेकिन दो लोगों की हालत गंभीर है। घायलों को चम्पावत जिला अस्पताल लाया जा रहा है।