जनपद चम्पावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट में पुलिस व वन विभाग ने देवदार की 50 बल्लियों के साथ एक को किया गिरफ्तार, पिकअप वाहन सीज

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। पुलिस व वन विभाग की टीम ने एक व्यक्ति को देवदार की 50 अवैध ​बल्लियों के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन को सीज किया गया है। शनिवार को थाना लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत पुलिस व वन विभाग टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए ग्राम नाकोट थाना लोहाघाट के पास दौराने चेकिंग वाहन संख्या UK08TA/0014 (पिकप) से चालक राजेंद्र सिंह फर्त्याल पुत्र पूरन सिंह निवासी डिग्री कॉलेज लोहाघाट के कब्जे से देवदार की अवैध 50 बल्लियों को परिवहन करते हुए पाया गया। लकड़ी के सम्बंध में आवश्यक प्रपत्र/ कागजात मांगने पर राजेंद्र सिंह द्वारा कोई प्रपत्र नहीं दिखाए गए। जिस पर उसे गिरफ्तार कर माल को कब्जे में ले लिया गया। बाद उसे बल्लियों के सा​थ आवश्यक कार्यवाही के लिए वन विभाग के सुपुर्द किया गया।

Ad