जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : 21 जून तक हफ्ते में तीन दिन मिलेगी हेलीकॉप्टर सेवा

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद के लोगों को फिलहाल हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ सप्ताह में तीन दिन ही मिलेगा। यह व्यवस्था 21 जून तक लागू रहेगी। इसके बाद नियमित रूप से हेलीकॉप्टर सेवा के संचालन किया जाएगा।

जिले में 22 फरवरी से हेरिटेज एविएशन की हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हुई और 10 मई को इसे बंद कर दिया गया। कंपनी ने इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को भी नहीं दी। लोग लगातार नियमित रूप से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की मांग करते रहे। अब हेरिटेज एविएशन ने सात जून से हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन फिर से शुरू कर दिया है। वर्तमान में सप्ताह में तीन दिन हेलीकॉप्टर सेवा संचालित की जा रही है। संचालन शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। अब उनके लिए हल्द्वानी का सफर आसान हो गया है। संचालन शुरू होने से विभागीय अधिकारी भी खुश हैं। प्रभारी हेरिटेज एविएशन चम्पावत राहुल पंवार ने बताया कि 21 जून तक हेलीकॉप्टर सेवा शुक्रवार, शनिवार, रविवार को संचालित होगी। 21 जून के बाद हेलीकॉप्टर सेवा नियमित रूप से संचालित होगी।