चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : प्रभारी डीएम ने दिए विवाहित कर्मचारियों को विवाह पंजीकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। राज्य सरकार अधीन कार्यरत विवाहित कर्मचारियों का विवाह पंजीकरण यूसीसी के तहत सुनिश्चित करवाने के संबंध में जिला कार्यालय सभागार में शनिवार को प्रभारी जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा द्वारा सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को हाल में प्रदेश में लागू की गयी समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के तहत राज्य सरकार के अधीन जनपद में कार्यरत विवाहित कर्मचारियों का विवाह पंजीकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा है कि उत्तराखण्ड समान नागरिक संहिता (UCC) के तहत 26 मार्च 2010 के बाद हुए विवाहों के पंजीकरण को अनिवार्य किया गया है।

Ad Ad

उन्होंने निर्देश दिए कि समान नागरिक संहिता हेतु कार्यालयध्यक्षों द्वारा अपने विभाग में कार्यरत समस्त विवाहित कार्मिकों के विवाह पंजीकरण समयबद्ध रूप से पूर्ण कराया जाए। इसके अलावा प्रत्येक कार्यालय के कार्यालयध्यक्ष अपने अधीनस्थ विवाहित कार्मिकों के विवाह पंजीकरण हेतु निर्देशित कर सुनिश्चित कराएंगे कि वे अपने विवाह का UCC पोर्टल पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराएं। सभी कार्यालयध्यक्ष यह भी सुनिश्चित करेंगे कि यह कार्य समयबद्ध रूप से पूरा हो। साथ ही उन्होंने बताया कि इसकी रिपोर्ट शासन को भी भेजी जाएगी।

प्रभारी जिलाधिकारी शर्मा द्वारा जनपद के सभी लोगों से भी यूसीसी पोर्टल में विवाह पंजीकरण करने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने यह भी बताया की पोर्टल में सभी नागरिकों की जानकारी सुरक्षित/गोपनीय रहेगी। सभी नागरिक अपने स्तर से भी ucc.uk.gov.in या नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जा कर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते है। जिसके लिए उन्हें मोबाइल लिंक आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र , स्थाई निवास, बच्चों के आधार कार्ड यदि हैं तो, पासपोर्ट साइज फोटो व जॉइंट फोटो जैसे दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे।

इस दौरान कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियो तथा कर्मचारियों ने अपनी अपनी शंका/समस्या व्यक्त कर समाधान पाया। कार्यशाला का संचालन ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर तनुज रावल द्वारा किया गया। इस दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी सीमा बंगवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी वसुंधरा गर्ब्याल, सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ad