चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : क्राइम मीटिंग में एसपी ने भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने के दिए निर्देश, पांच पुलिस कर्मी हुए सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। एसपी अजय गणपति ने कहा कि भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर साइबर सेल विशेष नजर बनाए रखे। इसके अलावा उन्होंने लाइसेंसी शस्त्र धारकों के शस्त्र शत प्रतिशत जमा कराने के निर्देश दिए।

सोमवार को पुलिस लाइन में एसपी ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के संग मासिक अपराध गोष्ठी की। जिसमें उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पुलिसकर्मियों को अलर्ट मोड में रहने को कहा। इसके अलावा 15 दिन के भीतर अपने-अपने थाना क्षेत्र में पड़ने में वाले क्रिटिकल व वनरेबल मतदान केंद्रों का भ्रमण करने को कहा। एसपी ने आदर्श आचार संहिता लागू होते ही इलेक्शन मोड मे कार्य करने, होटल और ढाबों, होम स्टे, धर्मशालाओं की निरंतर चेकिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही लंबित वादों का निस्तारण करने को कहा। एसपी ने सराहनीय कार्य करने वाले पांच कर्मचारियों को सम्मानित किया। बैठक में सीओ चम्पावत वीसी पंत, सीओ टनकपुर शिवराज सिंह राणा, सीओ लोकसभा निर्वाचन चम्पावत वंदना वर्मा, आरआई महेश चंद्रा, एलआईयू निरीक्षक एसएस गनघरिया, जितेन्द्र सिंह गर्बयाल प्रभारी निरीक्षक डीसीआरबी, हयात सिंह प्रभारी निरीक्षक यातायात, विजय सिंह अधिकारी प्रभारी निरीक्षक दूरसंचार, सुरेंद्र सिंह खड़ायत प्रभारी साइबर सैल, सुमन पंत प्रभारी चुनाव प्रकोष्ठ, मीनाक्षी नौटियाल प्रभारी महिला प्रकोष्ठ, सोनू सिंह प्रभारी एएनटीएफ, कुन्दन सिंह बोहरा प्रभारी सम्मन सैल, गंगा राम टम्टा स्टेनो, दीपा बिष्ट प्रधान लिपिक, खिलेश राम आंकिक सहित समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष /अग्निशमन/ शाखा प्रभारी जनपद चम्पावत सहित पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय, यातायात पुलिस के पुलिस अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।

सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की सूची :-

01- कानि0 नवल किशोर, एस0ओ0जी0 (बेस्ट इम्पलॉय ऑफ मन्थ)
02- हे0कानि0 गणेश सिंह, एसओजी
03- हे0कानि0 लाल सिंह, थाना लोहाघाट
04- हे0कानि0 एजाज अहमद, थाना लोहाघाट
05- फायरमैन सुनील कुमार फायर स्टेशन टनकपुर

महिला सशक्तिकरण व बाल विकास विभाग चम्पावत द्वारा सम्मानित

01 – श्रीमती दीपा बिष्ट, प्रधान लिपिक, पुलिस कार्यालय चम्पावत
02 – म0उ0नि0 सुमन पंत, प्रभारी चुनाव प्रकोष्ठ चम्पावत