जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने तेज गति से चलने वाले बाइकर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश, बैठक में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने पर हुआ मंथन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोके जाने को रोड सेफ्टी उपाय करने के साथ ही वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रवर्तन की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही सड़क मार्ग में विभिन्न स्थानों में सुपर हाई रेजूलेशन ट्रैफिक कैमरा स्थापित करने, सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने के अलावा सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। डीएम ने विद्यालयों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

विगत वर्ष की तुलना में वर्ष 2023 में जिले में वाहन दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आने पर जिलाधिकारी ने परिवहन व पुलिस विभाग को इस वर्ष से भी तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण एजेंसियों को जिन सड़कों में रोड सेफ्टी के कार्य क्रैश बैरियर, पैराफिट निर्माण व अन्य सड़क सुरक्षा के जो भी कार्य किए जाने हैं वह शीघ्र कराए जाएं तथा जिन कार्यों के प्रस्ताव भेजे जाने हैं, वह शीघ्र तैयार कर भेजें। उन्होंने कहा कि रोड सेफ्टी के कार्य प्राथमिकता से पूर्ण कराए जाएं। बैठक में अवगत कराया गया कि गत वर्ष सड़क सुरक्षा समिति में दिए गए निर्देशानुसार जिले में 22 नव निर्माण सड़कों का परिवहन सड़क व राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर आरटीए को स्वीकृति हेतु भेजा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के मद्देनजर जिले में अन्य जो भी नवनिर्मित सड़के हैं, उनका भी संयुक्त निरीक्षण कर आरटीए को भेजे। यह कार्य 15 फरवरी से पूर्व कर लिया जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग तथा परिवहन विभाग के अधिकारियों को जिले के मुख्य-मुख्य सड़क मार्ग में रोड सेफ्टी अंतर्गत एलईडी स्क्रीन तथा डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में पहाड़ी क्षेत्र में भार वाहन जो क्षमता से अधिक भार लाते हैं और उनसे जो दुर्घटनाएं होती हैं, उन्हें रोके जाने हेतु विभिन्न स्थानों में धर्मकांटा स्थापित करने हेतु प्रस्ताव तैयार कराए, इस हेतु निजी लोगों को भी प्रेरित करें।

बैठक में जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को भी रोड सेफ्टी के अंतर्गत आवश्यक उपकरण क्रय करने हेतु भी प्रस्ताव उपलब्ध कराने के साथ ही संभागीय परिवहन अधिकारी को इस निधि में प्राप्त धनराशि को पुलिस विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। संभागीय परिवहन अधिकारी को वर्तमान में चल रहे सड़क सुरक्षा माह में लोगों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक करने हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही हेलमेट वितरित करने जैसे कार्यक्रम आयोजित कराने व तेज गति से चलने वाले बाइकर्स के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेंद्र कुमार, एसडीओ वन विभाग नेहा चौधरी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मोहन सिंह पलडिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड