चम्पावत : विदेश में नौकरी के नाम पर युवक आया महिला के झांसे में, गवां बैठा एक लाख से अधिक, अब दर्ज कराई रिपोर्ट
चम्पावत। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर पुणे की एक महिला ने चम्पावत के दो बेरोजगार भाइयों से मोटी रकम ऐंठ ली। यह राशि डिजिटल भुगतान के माध्यम से ली गई। ठगी होने का पता लगने पर पीड़ित के भाई की ओर से चम्पावत कोतवाली में शिकायत दर्ज की गई है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चम्पावत के ढकना बडोला के कमल किशोर का आरोप है कि सोशल मीडिया में मैक्सिको और यूएसए में काम के लिए विज्ञापन आया था। कमल किशोर का चचेरा भाई नवीन पहले विदेश में नौकरी कर चुका था, लेकिन कोरोना संक्रमण के दौर में वह बेरोजगार हो गया। विज्ञापन निकलने के बाद दोनों भाइयों ने विज्ञापन देने वाली पुणे (महाराष्ट्र) की नेहा छवन से संपर्क किया। तहरीर में कहा है कि नेहा ने वीजा सहित अन्य दस्तावेज तैयार करने को कहा। साथ ही 1.15 लाख रुपये भेजने को कहा। आरोप है कि नेहा छवन के कहने के मुताबिक पिछले साल नवंबर में बैंक खाते में 70 हजार और डिजिटल तरीके से 45 हजार रुपये भेजे। इसके बाद न तो नौकरी ही मिली और न ही रुपये वापस मिले। आरोपी महिला की ओर से फोन न उठाने पर थकहार कर कमल किशोर ने मामले की तहरीर पुलिस को सौंपी है। सीओ बीसी पंत ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी महिला नेहा छवन के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी ललित पांडेय ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी महिला से संपर्क कर पूछताछ की जाएगी।