चंपावतनवीनतम

चम्पावत : त्यौहारी सीजन के मद्देनजर संपूर्ण जनपद में चलाया गया सघंन चेकिंग अभियान, वीडियो देखें

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। एसपी अजय गणपति के निर्देश पर पुलिस ने त्यौहारी सीजन को देखते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया। मंगलवार की शाम को जनपद के सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत दोनों सर्किलों में सीओ वंदना वर्मा के नेतृत्व में चम्पावत परिक्षेत्र में तथा सीओ शिवराज सिंह राणा के नेतृत्व में टनकपुर परिक्षेत्र में साथ ही सभी थाना प्रभारीयो के नेतृत्व में अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत सघंन चेकिंग अभियान चलाया गया। साथ ही त्यौहारी सीजन के मद्देनजर कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने हेतु पुलिस टीमों तथा क्षेत्र अंतर्गत होने वाली अवैध गतिविधियों की चेकिंग की गई। इस दौरान त्यौहारी सीजन में कानून एवं शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई गयी।