चम्पावत : लोहाघाट में नगरपालिका के नए भवन का हुआ शुभारंभ, डीएम नरेंद्र भंडारी ने काटा फीता
चम्पावत जनपद की लोहाघाट नगर पालिका के नवनिर्मित कार्यालय भवन का डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने शुभारंभ किया। इस दौरान पूर्व पंचायत अध्यक्षों और उनके प्रतिनिधियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
रविवार को पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुए कार्यक्रम में डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने फीता काटकर पालिका कार्यालय भवन का शुभारंभ किया। इस मौके पर डीएम ने कहा कि नगर में पेयजल की समस्या का समाधान करने के लिए वह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने सभी समस्याओं का प्राथमिकता से निदान करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने लोहाघाट के इतिहास और अब तक हुए विकास के बारे में चर्चा की। साथ ही उन्होंने पेयजल व स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने की मांग की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिक नरेश राय और जीवन मेहता ने किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, बाराकोट की ब्लॉक प्रमुख विनीता फर्त्याल, चम्पावत प्रमुख रेखा देवी, ईओ प्रियंका रैंक्वाल, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रमेश लाल साह, सुमन माहरा, लता वर्मा के साथ ही प्रहलाद सिंह मेहता, नवीन मुरारी, रमेश पांडेय, भैरव राय, हेम पुनेठा, केपी ढेक, अर्जुन ढेक, जगदीश ढेक, जीवंती साह, मनीष ढेक, कमला साह, विमल कलौनी आदि मौजूद रहे।