चम्पावत : प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने का काम कर रहे हैं, ऐपण कला की धनी अनुष्का को किया सम्मानित
चम्पावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने जबसे चम्पावत जिले का कार्यभार संभाला है, तबसे जनता के बीच रहते हुए कुछ ना कुछ ऐसे कार्य कर रहे हैं जिससे जनता और प्रशासन के बीच की दूरी कम होती जा रही है। बुधवार को गोरल चौड़ निवासी अनुष्का गोस्वामी ने महज 17 वर्ष की उम्र में बनाई गई अपनी ऐपण कला की कुछ छायाचित्र जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए। जिलाधिकारी ने अनुष्का को अपने आवास में बुलाकर सम्मानित करते हुए अनुष्का के द्वारा बनाई गई ऐपण कला और अपनी धरोहर को सहेजे रखने की सराहना की।
जिलाधिकारी ने कहा चम्पावत में प्रतिभाएं हैं, बस हमको उनको उजागर कर उन्हें उचित मंच दिलाना है। बता दें आम जनता के हित में कार्य करने वाले जिलाधिकारी मनीष कुमार चम्पावत में ऐसी प्रतिभाओं को सम्मानित करने का कार्य कर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं। वहीं जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित होने पर अनुष्का काफी खुश नजर आई। हौसला अफजाई के लिए अनुष्का व उनके परिजनों के द्वारा जिलाधिकारी का आभार जताया।
