चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत: चीड़ का भारी भरकम पेड़ गिरने से मंच तामली सड़क पर लगा जाम

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। सीमांत तल्लादेश को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली मंच तामली रोड पर चीड़ का भारीभरकम पेड़ गिरने से जाम लग गया। करीब दो घंटे तक यातायात ​बाधित रहा। सूचना पर अग्निशमन केंद्र लोहाघाट एवं चम्पावत की फायर टीम एफएसएसओ चंदन राम के निर्देशन में मौके पर पहुंची। एफएसएसओ चंदन राम ने बताया है कि चम्पावत मंच तामली सडक में एक चीड़ का विशालकाय पेड़ गिरा हुआ था। जिससे यातायात बाधित हो गया था। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर वुड कटर की सहायता से सड़क पर गिरे पेड़ को काट कर किनारे किया गया। तब जाकर यातायात को सुचारु किया जा सका। सड़क बंद होने से वाहनों में यात्रा कर रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फायर टीम में एलएफएम राजेश कार्की, बाल मुकुंद राणा, डीबीआर राजेश खर्कवाल, चरण सिंह, एफएम नारायण बोरा, गोबिंद पनेरू, हरीश चम्याल शामिल रहे।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड