उत्तराखण्डजनपद चम्पावतनवीनतमराजनीति

पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने दावा किया प्रदेश की पांचों सीटें जीत रही है कांग्रेस, कहा- हाईकोर्ट को गैरसैण शिफ्ट किया जाए

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि लोक सभा चुनाव में पार्टी प्रदेश की पांचों सीटों पर जीत हासिल करेगी। वे मंगलवार को यहां पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कैंप कार्यालय में हुई बैठक में कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श किया। साथ ही निकाय चुनावों को लेकर चर्चा भी की।

मंगलवार को पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा चम्पावत पहुंचे। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने कांग्रेस पार्टी का भरपूर साथ दिया है। यही वजह है कि इस बार प्रदेश की पांचों सीट पर भी कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत होगी। चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने पर उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार जताया। बैठक में जिलाध्यक्ष पूरन कठायत, भगीरथ भट्ट, निर्मल तड़ागी, अशोक वर्मा, सौरभ साह, मोहन अधिकारी, बाला दत्त थ्वाल, प्रकाश बोहरा, मुरलीधर जोशी, हरीश कालाकोटी, विवेक जोशी, डॉ. महेश ढेक, सुंदर राम, मुकेश राम, कमल सिंह, केदार सिंह, कमल बिष्ट, भगवान सिंह, मुकेश राम, आशा देवी, नवीन जोशी, परमानंद जोशी आदि मौजूद रहे।

इस दौरान पत्रकार वार्ता करते हुए पूर्व सांसद टम्टा ने हाईकोर्ट को ऋषिकेश शिफ्ट किए जाने को लेकर कहा की उत्तराखंड एक पहाड़ी राज्य है। इसलिए हाईकोर्ट को गैरसैण में शिफ्ट किया जाना चाहिए। गैरसैण में स्थाई राजधानी के साथ हाईकोर्ट होने से उत्तराखंड राज्य की अवधारणा सफल होगी। उन्होंने कहा कि कुछ राजनेता नौकरशाह कभी हल्द्वानी कभी ऋषिकेश हाईकोर्ट को शिफ्ट करने की बात करते हैं। जबकि हमारा पहाड़ी और हिमालय राज्य है।
उन्होंने वनाग्नि, पेयजल व अन्य समस्याओं पर उत्तराखंड सरकार को घेरा। कहा कि प्रदेश वनाग्नि, पेयजल की समस्या से जूझ रहा है और मुख्यमंत्री प्रदेश से गायब हैं। बाहर के प्रदेशों में रैलियां कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ केदारनाथ यात्रा में अव्यवस्थाएं हैं। अभी-अभी दो तीर्थ यात्रियों के मरने की सूचना मिली है। जबकि यह हमारी मान मर्यादा और प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है। उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि जिस हिसाब से जनता में खामोशी है उससे लगता है कि 2009 को कांग्रेस रिपीट करेगी। उन्होंने आत्मविश्वास के साथ कहा अल्मोड़ा लोकसभा सीट ही नहीं अन्य 5 सीटें कांग्रेस जीतने जा रही है। वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष पूरन कठायत भी मौजूद रहे।