क्राइमजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत: खिलेश हत्याकांड का आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे, जानें क्या रही हत्याकांड की असली वजह

ख़बर शेयर करें -
मृतक खिलेश जोशी का फाइल फोटो

चम्पावत। त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में 14 फरवरी बुधवार को वैलेंटाइन-डे पर चम्पावत जिले के पाटी क्षेत्र में हुए हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं मारे गए युवक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। घटना को लेकर लोग सकते में हैं। वहीं मृतक के परिजन बेहाल हैं और उनका रो रो कर बुरा हाल है।


मालूम हो कि पाटी विकास खंड के पनिया गांव में त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के चलते आरोपी बबलू सिंह मेहता पुत्र शिवराज सिंह ने खिलेश जोशी की चाकू से गोद कर निर्मम हत्या कर दी थी। गुरुवार को एसओ पाटी देवनाथ गोस्वामी ने बताया कि हत्यारोपी बबलू सिंह को गिरफ्तार कर चम्पावत न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। मृतक खिलेश जोशी का शव लोहाघाट में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। एसओ ने बताया मामला त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का था। दोनों युवक एक ही युवती को चाहते थे। जिस कारण हुए विवाद में यह हत्याकांड हुआ है। वहीं हत्यारोपी बबलू सिंह ने कहा है कि कल देर शाम काे कजीना निवासी खिलेश जोशी ने उसे फोन पर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही अपने एक साथी के साथ बंदूक लेकर उसके घर पनिया पहुंच गया तथा उसे घर से बाहर बुलाया। आरोपी ने कहा जब वह बाहर आया तो उसने बंदूक के बट से उस पर हमला कर दिया। बचाव मे उसने भी अखिलेश पर चाकू से कई वार कर दिए। उसने बताया है कि उसका युवती से पिछले तीन वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था और खिलेश उन दोनों के बीच जबरन आ रहा था।

Ad