चंपावतजनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

चम्पावत : जानें 31 दिसम्बर और नव वर्ष पर जनपद में क्या रहेगा यातायात रूट प्लान

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद चम्पावत में 31 दिसम्बर एवं नव वर्ष 2026 के अवसर पर पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों पर आने वाले पर्यटकों/श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए सुगम, सुरक्षित एवं व्यवस्थित यातायात संचालन हेतु निम्न यातायात रूट प्लान लागू किया गया है—

थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत यातायात व्यवस्था पर्यटन स्थल – मायावती आश्रम, कोलीढेक झील, ऐवट माउन्ट

Ad

— पर्यटन स्थलों को जाने वाले मार्गों पर स्थानीय पुलिस की पिकेट ड्यूटी लगाई जायेगी
— पर्यटकों के वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों में पार्क कराया जाएगा।
— ड्रंक एंड ड्राइव के विरुद्ध एल्कोमीटर से चेक कर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी
— रैश ड्राइविंग, ओवरस्पीड एवं यातायात नियमों के उल्लंघन पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी
— सड़क पर अव्यवस्थित/नो-पार्किंग में खड़े वाहनों के विरुद्ध टोइंग क्रेन से कार्यवाही की जायेगी

थाना चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत यातायात व्यवस्था पर्यटन/धार्मिक स्थल – टी-गार्डन, बालेश्वर मन्दिर, गोल्ज्यू देवता मन्दिर

— टी-गार्डन मार्ग पर पुलिस पिकेट की तैनाती।
— वाहनों को निर्धारित पार्किंग में ही पार्क कराया जाएगा।
— श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु महिला पुलिस की भी तैनाती की जायेगी
— शराब पीकर वाहन चलाने, रैश ड्राइविंग व ओवरस्पीड पर सख्त कार्यवाही की जायेगी
— अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों के विरुद्ध टोइंग की कार्यवाही की जायेगी।

थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत यातायात व्यवस्था धार्मिक स्थल – मां पूर्णागिरी धाम एवं ब्रह्मदेव मन्दिर

— पार्किंग एवं यातायात संचालन
— रेल मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं की टैक्सी/बसें पानी की टंकी, पंचमुखी धर्मशाला के पास पार्क होंगी।
— दोपहिया वाहन ठुलीगाड़ अस्थायी पार्किंग में।
— भैरव मन्दिर क्षेत्र की पार्किंग भरने पर चारपहिया वाहन चूका रोड में तरतीब से पार्क कराए जाएंगे।
— बस/ट्रैक्टर-ट्रॉली/ट्रक चौकी बूम के पास बनी पार्किंग में।
— अत्यधिक भीड़ होने पर रामलीला मैदान उचौलीगोठ, किरोड़ा नाला, शिव मन्दिर ग्राउण्ड (चकरपुर) में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी

पुलिस बल एवं बैरिकेडिंग

— क्षेत्राधिकारी टनकपुर के पर्यवेक्षण में टनकपुर से भैरव मन्दिर तक 05 सेक्टर।
— पर्याप्त पुलिस एवं यातायात बल की तैनाती।
— ककराली गेट से भैरव मन्दिर तक बैरिकेड्स की व्यवस्था।
— टैक्सी/बसों में ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग एवं नशे में वाहन संचालन पर सख्त कार्यवाही की जायेगी

ड्रंक एंड ड्राइव / ओवरस्पीड रोकथाम कार्ययोजना

— ककराली गेट, चल्थी, चम्पावत गेट, लोहाघाट बाजार, बनबसा, रीठा साहिब, तामली, पंचेश्वर आदि बैरियरों पर एल्कोमीटर से लगातार चेकिंग की जायेगी
— इंटरसेप्टर वाहन से स्पीड रडार गन द्वारा ओवरस्पीड पर चालानी कार्यवाही।
— गंभीर मामलों में डी.एल. निलम्बन की कार्यवाही।

थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत यातायात व्यवस्था

— नेपाल एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहनों हेतु पुलिस/यातायात पुलिस की तैनाती।
— नो-पार्किंग में खड़े वाहनों पर टोइंग कार्यवाही।
— महेन्द्रनगर (नेपाल) जाने वाले वाहनों की पार्किंग कैनाल गेट के पास।

अपील …

जनपद चम्पावत पुलिस आम जनमानस एवं बाहरी राज्यों से आने वाले आगन्तुकों से अपील करती है कि—शराब या मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन न चलाएं।
रैश ड्राइविंग, ओवरस्पीड व हुड़दंग से बचें।
मां पूर्णागिरी दर्शन हेतु निर्धारित रूट एवं पार्किंग का ही उपयोग करें।
पुलिस द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन कर सुगम एवं सुरक्षित यातायात में सहयोग करें।