चंपावतजनपद चम्पावतटनकपुर

चम्पावत : जानें कांग्रेस पार्टी से पालिकाध्यक्ष पद के लिए किस किस ने की है दावेदारी, कांग्रेस सभासदों को भी लड़ाएगी पार्टी सिंबल पर चुनाव

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। निकाय चुनाव के लिए चम्पावत जिले में प्रत्याशियों को लेकर कांग्रेस पार्टी के जिला प्रभारी और नैनीताल के पूर्व सांसद एडवोकेट डॉ. महेंद्र सिंह पाल की मौजूदगी में 22 दिसंबर को पार्टी कार्यालय में पालिकाध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को लेकर विचार विमर्श हुआ। तीनों नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के लिए कुल 10 कार्यकर्ताओं ने आवेदन किए। चम्पावत व लोहाघाट से 3-3 जबकि टनकपुर से 4 कार्यकर्ताओं ने दावेदारी की। जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कठायत ने बताया कि लोहाघाट से अभी कुछ और प्रत्याशियों के नाम आने हैं। जबकि जिले की अकेली नगर पंचायत बनबसा (अनुसूचित जाति आरक्षित) के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के नामों को अगले दो से तीन में तय किया जाएगा।

पूर्व सांसद डॉ. पाल ने कहा कि पार्टी पूरी शिद्दत के साथ नगर निकायों में अध्यक्ष और सभासद का चुनाव लड़ेगी। मुख्यमंत्री की विधानसभा सीट वाले चम्पावत जिले में नगर में बुनियादी विकास की कमी के साथ ही सरकार की कमियों को भी मुद्दा बनाया जाएगा। अध्यक्ष के अलावा वार्ड सदस्य पर भी पार्टी चुनाव निशान पर मैदान में उतरेगी। महिला आरक्षित चम्पावत नगर पालिकाध्यक्ष के लिए नीमा कठायत, रीता तड़ागी और पूजा अधिकारी ने दावेदारी की। अन्य पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित टनकपुर पालिकाध्यक्ष पद के लिए सेवानिवृत्त शिक्षिका हिमा वर्मा (हेमा वर्मा), पत्रकार बाबूलाल यादव, शैलेंद्र नाथ व नासिर हुसैन ने दावा ठोका। जबकि एकमात्र अनारक्षित लोहाघाट के पालिकाध्यक्ष पद के टिकट के लिए लोकेश पांडेय, अमर सिंह कोटियाल व कैलाश सिंह महरा ने दावेदारी की।

बैठक में लोहाघाट के विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, पूर्व दर्जा मंत्री निर्मला गहतोड़ी, जिला महामंत्री (संगठन) एडवोकेट निर्मल सिंह तड़ागी, प्रवक्ता अशोक वर्मा, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमला माहरा, प्रकाश बोहरा, सौरभ साह, मोहन सिंह अधिकारी, विवेकानंद जोशी, मुरलीधर जोशी, बालादत्त थ्वाल, तुषार वर्मा, नरेश जोशी, केदार सामंत, रमेश जोशी, टनकपुर के श्रीमल गुप्ता, कैलाश राम, लोहाघाट के डॉ. अमर सिंह कोटियाल, प्रकाश माहरा, चिराग फर्त्याल, अशोक माहरा, निर्मल नाथ, पाटी के महेश चंद्र भट्ट सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।