चम्पावत # महिला आरक्षी रोशन ने रक्तदान कर बचाई गर्भवती महिला की जान
चम्पावत। मंगलवार को जिले की सूखीढांग-डाडा-मिनार रोड में हुई भीषण वाहन दुर्घटना में जहां जनपद चम्पावत का पूरा पुलिस व प्रशासनिक अमला दो घायलों को रेस्क्यू करने व 14 मृतको के शवों को गहरी खाई से निकालने में जुटा हुआ था, वहीं जनपद चम्पावत के ग्राम सिलोड़ी, देवीधूरा क्षेत्र की रहने वाली गर्भवती महिला हेमा जोशी पत्नी रघुनन्दन जोशी जो कि प्रसव के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटी से रेफर होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोहाघाट लाई और उसने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। प्रसव के दौरान गर्भवती महिला की स्थिति काफी खराब होने के कारण उसे B+ ब्लड ग्रुप की आवश्यकता पड़ रही थी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोहाघाट में ब्लड ग्रुप उपलब्ध नहीं होने व महिला की स्थिति ज्यादा खराब होने के कारण महिला को आनन-फानन में जिला चिकित्सालय चम्पावत रेफर किया गया। जिला चिकित्सालय चम्पावत मे भी उक्त वर्ग का 01 यूनिट ही ब्लड मिला पाया था, किन्तु महिला को 01 अन्य यूनिट रक्त की आवश्यकता पड़ रही थी। महिला के परिजनों द्वारा अपने परिजनों, दोस्त, रिस्तेदारों से ब्लड ग्रुप के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही थी लेकिन ब्लड ग्रुप नहीं मिल पा रहा था। जिससे महिला की स्थिति काफी खराब होती जा रही थी। इसी दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय चम्पावत की सीसीटीएनएस शाखा में तैनात महिला आरक्षी रोशन निशा को जब इसके बारे में पता चला तो उनके द्वारा तुरन्त जिला चिकित्सालय चम्पावत मे जाकर महिला को रक्तदान किया गया। महिला आरक्षी रोशन निशा द्वारा समय पर गर्भवती महिला को रक्तदान कर जीवनदान देने पर महिला के परिजनों व जनता के व्यक्तियों द्वारा महिला आरक्षी व जनपद चम्पावत पुलिस की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया गया।