चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : नशे में वाहन चलाने वालों के लाइसेंस होंगे निरस्त, हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण चिन्हीकरण समिति गठित

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिला सुरक्षा सड़क समिति की बैठक प्रभारी डीएम हेमंत कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों को रोके जाने के लिए जिले में प्रवर्तन की कार्यवाही बढ़ाई जाए। इसके लिए पुलिस और परिवहन विभाग लगातार चेकिंग अभियान को तेज करें। नशे की हालत में वाहन संचालन पर लाइसेंस निरस्त की संस्तुति की जाए।

बैठक में सबसे पहले 30 जून को हुई बैठक में विभागों को दिए गए निर्देशानुसार की गई कार्यवाही की जानकारी ली गई। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एसके वर्मा ने बताया कि बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष वर्तमान तक जिले में वाहन दुर्घटनाओं की संख्या में 75 फीसदी की कमी आई है। बैठक में एनएच से किसी भी अधिकारी के मौजूद न रहने पर प्रभारी डीएम ने संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में सीओ वीएस कुटियाल, उप प्रभागीय वनाधिकारी नेहा चौधरी, सहायक अभियंता लोनिवि अनुपम राय समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण चिन्हीकरण समिति गठित

चम्पावत। जिले में में वन भूमि, नदी तट, राजमार्गों और सड़कों पर हुए अतिक्रमण को चिह्नित कर हटाए जाने के लिए उच्च न्यायालय के निर्देश पर प्रभारी डीएम हेमंत कुमार वर्मा की ओर से एक समिति का गठन किया गया है। इसमें संबंधित परगना क्षेत्रों के एसडीएम अध्यक्ष, ईई राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लोनिवि लोहाघाट, ईई लोनिवि, ईई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रबंधक सिविल पीआईयू, ईओ नगर पालिका, एसपी चम्पावत की ओर से नामित संबंधित क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी की ओर से नामित संबंधित क्षेत्र के उप प्रभागीय वनाधिकारी सदस्य होंगे। प्रभारी डीएम ने निर्देश दिए कि उच्च न्यायालय, नैनीताल के आदेशों के अनुपालन में समिति अतिक्रमण को हटाने के लिए तत्काल कार्रवाई करे और अतिक्रमण हटाए जाने से पूर्व और हटाए जाने के बाद फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट दो सप्ताह में अनिवार्य रूप से प्रेषित करें।

Ad