चंपावतजनपद चम्पावत

चम्पावत: लोनिवि के एई ने जिला पंचायत अध्यक्ष के पति पर लगाया मारपीट का आरोप, डीएम ने लिया गंभीरता से, आरोपी ने एई पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप, देखें किसने किस पर क्या लगाया है आरोप, डीएम ने जारी किए हैं क्या आदेश

ख़बर शेयर करें -
https://champawatkhabar.comreport-filed-against-champawat-district-panchayat-presidents-husband-lonivis-ae-filed-a-case/

चम्पावत। जिला पंचायत अध्यक्ष के पति व भाजपा नेता प्रकाश राय पर लोनिवि लोहाघाट के सहायक अभियंता शिवांकर चौरसिया ने मारपीट व धमकाने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में डीएम एसपी के साथ ही लोहाघाट थाने में भी तहरीर दी है। एई ने प्रकाश राय से जान का खतरा जताया है। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एई की सुरक्षा के लिए जिला होमगार्ड कमांडेंट को लोनिवि कार्यालय में दो होमगार्ड तैनात किए जाने के निर्देश दिए हैं। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष के पति व भाजपा नेता प्रकाश राय ने डीएम/एसपी को पत्र भेज कर एई पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। मालूम हो कि प्रकाश राय ठेकेदार हैं। यह मामला ठेके के एक कार्य को लेकर उठे विवाद के बाद सामने आया है। अब देखना होगा कि मामला दंबगई का है या फिर कार्य की गुणवत्ता का है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड