चम्पावत : ममता व प्रेमा को मिले पांच पांच डाक मत
चम्पावत। चम्पावत जिले में नगर निकायों के डाक मतपत्रों की गिनती शुरु हो गई है। चम्पावत नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए पड़े 11 डाक मतपत्रों में भाजपा प्रत्याशी प्रेमा पांडेय को पांच, निर्दलीय ममता वर्मा को पांच और कांग्रेस को एक वोट मिला है। एक वोट निरस्त हुआ है। टनकपुर नगर पालिका में कांग्रेस को तीन, भाजपा को दो और निर्दलीय नासिर हुसैन को डाक मतपत्र मिला।