चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर पुलिस ने चोरी की छह बाइकों के साथ दो युवक किए गिरफ्तार, फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहे थे बाइक

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। पुलिस को ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत चलाए जा रहे अभियान के दौरान बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने चोरी की छह बाइकों समेत क्षेत्र के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्त फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बाइक चला रहे थे। दोनों चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े।

गुरुवार को सीओ अविनाश वर्मा और कोतवाल चंद्र मोहन सिंह के निर्देश पर वरिष्ठ उप निरीक्षक बीएस बिष्ट पुलिस टीम के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान पुलिस ने दो युवकों आसिफ़ अंसारी पुत्र अलीम अंसारी वार्ड नंबर 4 रेलवे स्टेशन के पीछे और अमन कुमार पुत्र कामता प्रसाद निवासी वार्ड नंबर 3 अंबेडकर नगर को दो मोटर साइकिलों के साथ गिरफ्तार किया। मोटरसाइकिल पर लगे नंबर की चालान मशीन से जांच की गई तो पता चला कि एक मोटर साइकिल पर लगी नंबर प्लेट बैगनार कार व एक मोटर साइकिल का नंबर किसी अन्य मोटर साइकिल की निकली।

अभियुक्तगणों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने चोरी की चार अन्य मोटर साइकिलें सालवनी के जंगल में टूटी हुई बारुद कोठी के खण्डहर में छिपा कर रखी हैं। जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया। अभियुक्तगणों से चोरी की कुल छह मोटर साइकिलें बरामद हुई हैं। जिनमें से दो बाइकें कोतवाली खटीमा जनपद उधम सिंह नगर में पंजीकृत अभियोग में चोरी की तस्दीक हुई हैं। अन्य बरामद मोटर साइकिलों को किया जा रहा है। अभियुक्तगणों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने बाइकें खटीमा से चोरी कर नेपाल ले जाने के लिये छिपा कर रखी थीं। मौका देखकर वे उन्हें नेपाल में ऊंचे दामों में बेच देता।

सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि मो० आसिफ अंसारी पुत्र अलीम अंसारी नि0 वार्ड न0 4 पानी की टंकी के सामने रेलवे स्टेशन के पीछे कोतवाली टनकपुर जनपद चम्पावत उम्र 22 वर्ष, अमन कुमार पुत्र कामता प्रसाद नि वार्ड न0 3 अम्बेडकर नगर कोतवाली टनकपुर, जनपद चम्पावत उम्र 19 वर्ष जिसके सम्बन्ध में थाना टनकपुर में मुकदमा अ0सं0-102/2023 धारा 411/420/468 भादवि पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के समक्ष पेश किया जा रहा है। कर्जीन०UK03B6638 सही नοUK06AW1902, Eng.n.. HA10AGKHFC3863. Chessis n. MBLHAW099KHF79627 स्प्लेन्डर प्लस मो० साधाना खटीमा के मु0अ0सं0-253/23 से धारा 379 भादवि से सम्बन्धित है।, फर्जी न०UK03A3482, सही न० UK06AN 0501, Eng n. . JC65ET1008480. Chessis n. ME4JC654AHT005457 होण्डा साईन मो0सा0थाना खटीमा के मु0अ0सं0-404/23 से धारा 379 भादवि से सम्बन्धित है। बिना नम्बर जिसका Engn. HA10AHKHL17349. Chessis n. MBLHAW085KHL14966 स्पलेन्डर प्लस, बिना नम्बर जिसका Eng n. HA10ERSFHF50899. Chessis n. MBLHA 10BFFHF66150 स्पलेन्डर प्रो,बिना नम्बर जिसका Eng.n.. HA10EDBGB14946. Chessis n. MBLHA10EWBGB41915 ,बिना नम्बर जिसका Eng n.. HA10AGHHFF2695. Chessis n. MBLHAR088HHF67034 स्प्लेन्डर प्लस जिनकी तस्दीक जारी है। 02 नम्बर फर्जी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट बरामद की गयी। बरामद मोटर साईकिल की कुल कीमत- 06 लाख रुपये। पुलिस टीम में सीओ अविनाश वर्मा, चंद्र मोहन सिंह प्रभारी निरीक्षक, वरिष्ठ उप निरीक्षक बीएस बिष्ट, उप निरीक्षक दिलबर भंडारी, हेड कांस्टेबल एजाज अहमद, घनश्याम, कांस्टेबल शाकिर अली गुलाम जिलानी, श्यामलाल शामिल रहे। पुलिस टीम की इस सफलता पर एसपी देवेंद्र पींचा ने ढ़ाई हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की है।