चंपावतनवीनतम

चम्पावत : सभी आंदोलनकारियों के चिह्नीकरण संघर्ष जारी रखने का एलान

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चिह्नित राज्य आंदोलनकारी समिति की ओर से राज्य आंदोलन के दौरान खटीमा, मंसूरी और मुजफ्फरनगर गोलीकांड में शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी गई। आंदोलनकारियों ने राज्य सरकार की ओर से सरकारी नौकरियों में दस फीसदी क्षैतिज आरक्षण दिए जाने की घोषणा पर खुशी जताई गई। कहा कि अलग राज्य बनने के 23 साल बाद भी प्रदेश के हालात में खास बदलाव नहीं आया है। बैठक में तय किया गया कि अब तक किन्हीं कारणों से चिह्नीकरण से वंचित रह गए सभी राज्य आंदोलनकारियों का चिह्नीकरण होने तक संघर्ष जारी रखा जाएगा। इस मौके पर चिह्नित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय प्रवक्ता महेश चंद्र पंत, भूपेंद्र सिंह भंडारी, जिलाध्यक्ष बसंत सिंह तड़ागी, शंकर दत्त पांडेय, हरगोविंद बोहरा, श्याम नारायण पांडेय, प्रकाश तिवारी, जगदीश जोशी आदि राज्य आंदोलनकारी मौजूद रहे।