चम्पावत : डीएम को ज्ञापन देकर बंद रास्ता और गधेरे को खोलने की मांग

लोहाघाट। छमनियां में निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय भवन के मलबे से रास्ता और गधेरा बंद होने से क्षेत्रीय लोगों में नाराजगी है। आक्रोशित लोगों ने डीएम को ज्ञापन देकर रास्ता और गधेरा खुलवाने की मांग की है। जल्द मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी के जोशी के नेतृत्व में डीएम से मिले ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें बताया कि छमनियां में निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय के भवन का मलबा ग्राम पंचायत सुंई के पऊ के अंतर्गत राजकीय पॉलीटेक्निक के लिए जाने वाले मार्ग और गधेरे में डाल दिया गया है। इससे ग्रामीणों और छात्र-छात्राओं का मार्ग बंद होने के साथ गधेरा भी बंद हो गया है जिस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डीएम ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में खिलानंद पंत, कैलाश चंद्र, मनीषा भट्ट, सौरभ, जानकी देवी, गोविंद, कलावती, पुष्पा, पार्वती, मुकेश बोहरा, कुंती देवी आदि शामिल रहीं।

