चम्पावत : मंत्री रेखा आर्या ने किया कुलदीप उप्रेती के गीत ‘उत्तराखंड गौरव गान’ का लोकार्पण
देवभूमि की महानता, संस्कृति और शौर्य को समर्पित गीत ने सबको किया भावविभोर
चम्पावत। राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष 2025 के अवसर पर आयोजित भव्य चम्पावत पुस्तक मेले में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने उत्तराखंड के रचनाकार कुलदीप उप्रेती द्वारा रचित प्रेरणादायी गीत ‘उत्तराखंड गौरव गान’ का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम के दौरान जब गीत की पंक्तियां ‘देवभूमि के नाम से जाने, जिसको जग ये सारा, उत्तराखंड राज्य हमारा, उत्तराखंड राज्य हमारा।’ गूंजीं, तो सभी गर्व और भावनाओं से भर उठे। यह गीत उत्तराखंड की पर्वतीय भव्यता, लोकसंस्कृति, भाईचारा और आस्था का अद्भुत संगम है, जिसने उपस्थित सभी श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। गीत के रचयिता कुलदीप उप्रेती, जो वर्तमान में जिला पंचायत राज कार्यालय पिथौरागढ़ में लेखाकार के पद पर कार्यरत हैं, ने बताया कि यह रचना उनके हृदय की गहराइयों से निकली है। उन्होंने कहा ‘इस गीत का उद्देश्य हर उत्तराखंडवासी में अपनी मातृभूमि के प्रति गर्व, अपनापन और आत्मगौरव की भावना जागृत करना है।’

लगभग 6 मिनट की अवधि वाले इस गीत में संगीत और स्वर दिए हैं श्रीयांश मणि ने, जबकि इसके प्रोड्यूसर प्रतिभा उप्रेती हैं। इस अवसर पर दर्जा राज्यमंत्री श्याम नारायण पांडेय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमा पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्द सामंत, जिलाधिकारी मनीष कुमार सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, साहित्य प्रेमी और नागरिक उपस्थित रहे।

