चम्पावत : मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न, प्रमुख मांगों को लेकर तैयार की रणनीति

29-30 अक्टूबर को देहरादून में प्रस्तावित प्रान्तीय द्विवार्षिक अधिवेशन को सफल बनाने पर भी हुई चर्चा
चम्पावत। उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन उत्तराखंड जनपद शाखा चम्पावत की बैठक बुधवार 15 अक्टूबर को मुख्य शिक्षा अधिकारी सभागार चम्पावत में हुई। बैठक की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष विनोद कुमार ने और संचालन महामंत्री जीवन चन्द्र ओली ने किया।

बैठक में आगामी 29-30 अक्टूबर को देहरादून में प्रस्तावित प्रान्तीय द्विवार्षिक अधिवेशन को सफल बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त मिनिस्ट्रीयल संवर्ग से जुड़े कार्मिकों की प्रमुख मांगों—विभागों में रिक्त पदों का पुनर्गठन, पुरानी पेंशन योजना की बहाली, पदोन्नति के स्तर घटाकर चार करने, प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी के पद सृजित कर 6000 ग्रेड वेतन अनुमन्य करने, अभिलेख अनुरक्षण भत्ता देने, प्रशासनिक अधिकारियों को पदोन्नति तिथि से ही आहरण-वितरण अधिकारी घोषित करने, गोल्डन कार्ड में आ रही विसंगतियों का निराकरण और एसीपी लाभ क्रमशः 10, 16 व 26 वर्ष में देने—को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक में सभी विभागों के कर्मचारियों ने संघ की एकजुटता एवं मांगों को मजबूती से उठाने का संकल्प लिया।
बैठक में सुरेन्द्र सिंह सौन, भाष्कर आर्या, निर्मल सिंह महर, प्रभाकर दीक्षित, ललित मोहन चतुर्वेदी, कृष्ण सिंह सौन, नागेन्द्र कुमार जोशी, दीपक वर्मा, प्रकार सिंह महरा, हिमांशु मुरारी, आनंद गिरि, मुकेश जोशी, सोवन सिंह, खीम सिंह बिष्ट, कैलाश नाथ महना, राजीव जोशी, भुवन चंद्र तिवारी, गौरव कापड़ी, पंचम कुमार, अमित वर्मा, राहुल भारती, साहिद अली, नवीन चंद्र पुनेठा, रवीन्द्र चंदेल, प्रकाश टड़ागी, विजय टम्टा, सुरेन्द्र गोस्वामी, लोचन कुमार त्रिपाठी, हिमांशु कलौनी, संदीप मेहता, भूपेंद्र सिंह देव, मनोहर लाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न विभागों के कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।