नैनीताल जिले में केमू की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, चालक की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा हादसा हो गया। पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही केमू (कुमाऊं मोटर्स ऑनर्स यूनियन) बस हल्द्वानी-नैनीताल रोड पर वीर भट्टी के पास दुर्घटना हो गई। बस दुर्घटनाग्रस्त होते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। दुर्घटना का कारण बस के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। हालांकि चालक शंकर नाथ की सूझबूझ के चलते यात्रियों की जान बच गई।

बताया जा रहा है कि बस में कुल 30 यात्री सवार थे, जिन्हें हल्की चोटें आई हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए हल्द्वानी भेजा गया है। स्थानीय लोगों ने चालक की प्रशंसा करते हुए कहा कि अगर उन्होंने समय पर बस को नियंत्रित न किया होता, तो स्थिति और भी भयावह हो सकती थी। बताया जा रहा है कि बस का चालक बस को खाई में जाने से बचा लिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
बस में बैठे यात्रियों के मुताबिक जैसे ही बस हल्द्वानी नैनीताल रोड के वीर भट्टी के पास पहुंची, अचानक ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया था। चालक ने घबराने के बजाय संयम बरतते हुए बस को पहाड़ी किनारे की ओर मोड़ दिया, जिससे बस रुक कर पलट गई और सभी यात्रियों की जान बच गई। सभी घायलों का हल्द्वानी की सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। सभी यात्री खतरे से बाहर हैं।
