चंपावतनवीनतम

लोहाघाट : एनएच पर जाम में फंसे लोगों के लिए प्रशासन ने की जलपान की व्यवस्था

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। एनएच पर घाट पिथौरागढ़ के बीच मलवा आने से लगे जाम में फंसे यात्रियों की मदद के लिए प्रशासन ने हाथ बढ़ाए। करीब छह घंटे तक फंसे रहे यात्रियों के लिए प्रशासन की ओर से जलपाल की व्यवस्था कराई गई।

रविवार को लोहाघाट पिथौरागढ़ एनएच दोपहर 2:30 बजे चुयरानी (बाराकोट) के पास मलवा आने से बंद हो गया था। जिस कारण कई वाहन व सैकड़ों यात्री एनएच में फंस गए थे। मलवा अधिक आने के चलते एनएच खुलने में काफी समय लगने का अनुमान था। सड़क बंद में फंसे यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट के निर्देश पर पूर्ति विभाग की टीम के संतोला के सस्ता गल्ला विक्रेता हरीश चंद्र तिवारी द्वारा यात्रियों के लिए जलपान और पानी की व्यवस्था कर राहत देने का कार्य किया गया। वहीं यात्रियों के द्वारा प्रशासन के इस कार्य की सराहना की गई है।

Ad