चम्पावत : विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने किया भाजपा प्रत्याशी प्रेमा पांडेय के लिए चुनाव प्रचार
चम्पावत। नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान में अब केवल चार दिन का समय बचा है। इसी के साथ प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। प्रदेश के साथ ही नगर में भी चुनावी सरगर्मियां खासी तेज हो गई हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री की जनसभा के बाद से चम्पावत जिले में चुनावी माहौल खासा गर्मा गया है। भाजपा नेता चुनाव प्रचार में किसी तरह की कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। आज रविवार को विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने भाजपा प्रत्याशी प्रेमा पांडेय के समर्थन में कनलगांव वार्ड में चुनाव प्रचार किया। विधायक प्रतिनिधि तिवारी का कहना है कि मुख्यमंत्री के रोड शो और जनसभा के बाद पूरा माहौल बदल गया है। जनता पूरी तरह भाजपा के साथ खड़ी है। भाजपा प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत होने वाली है। उनके साथ महेश जोशी, मोहन भट्ट, विकास गिरी आदि मौजूद रहे।