चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमहादसा

चम्पावत : घायलों की मदद को सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी टीम के साथ डीएच पहुंचे, युवाओं की समस्या का सीएम ने लिया है संज्ञान

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद पिथौरागढ़ में हो रही प्रादेशिक सेना की भर्ती में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न प्रांतों से तमाम युवा टनकपुर के रास्ते पिथौरागढ़ पहुंच रहे हैं। युवाओं के लिए रोडवेज की बसें कम पड़ रही हैं। जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। युवाओं की इस समस्या का संज्ञान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिया है। उन्होंने परिवहन सचिव को आवागमन के लिए परिवहन व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था सुचारु करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने के निर्देश दिए हैं।

वहीं आज सोमवार की शाम को लोहाघाट में पिथौरागढ़ में चल रही भर्ती से लौट रहे मध्य प्रदेश के युवाओं का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर घायलों के बेहतर उपचार दिलाने व मदद पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय चम्पावत के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल के नेतृत्व में कार्यालय की टीम, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी एवं समाजसेवियों द्वारा जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना गया। साथ ही उनके द्वारा घायलों की हरसंभव मदद की जा रही है।

नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि पिथौरागढ़ प्रादेशिक सेवा की भर्ती में सम्मिलित होने जा रहे युवाओं हेतु परिवहन के लगातार व्यवस्था की जा रही है, सभी लोगों को सकुशल पहुंचना ही हमारी प्राथमिकता है। युवाओं हेतु अतिरिक्त बसों एवं वाहनों की व्यवस्था की जा रही है। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों से अपील है कि वह संयम बनाए रखें। सभी के लिए प्रशासन द्वारा चम्पावत में रैन बसेरे की भी उचित व्यवस्था की गई है।