चंपावतटनकपुरनवीनतम

चम्पावत : उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर युवाओं को रोजगार का अवसर, टनकपुर में होगा वृहद रोजगार मेले का आयोजन

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर, जनपद के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय, चम्पावत द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। इस संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी आरके पंत ने बताया कि 8 नवंबर 2025 (शनिवार) को राजकीय महाविद्यालय परिसर, टनकपुर में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का भव्य आयोजन किया जा जाएगा।


इस वृहद रोजगार मेले में 20 से अधिक प्रतिष्ठित कम्पनियों के मानव संसाधन (HR) प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे। इनमें अशोका लीलैंड, हेथा ऑर्गेनिक, पुखराज हेल्थ केयर, एक्सिस बैंक, युवा शक्ति फाउंडेशन, लावा इन्टरनेशनल, एच०डी०एफ०सी० बैंक, एस०बी०आई० लाईफ इन्श्योरेंस जैसी प्रमुख कम्पनियां शामिल हैं। मेले में विभिन्न पदों हेतु लगभग 2500 रिक्तियों के सापेक्ष बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा अथवा साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। जिसमें शैक्षणिक योग्यता: हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक, परास्नातक, बी०टैक आदि योग्यताधारी अभ्यर्थी पात्र होंगे।

Ad


आयु सीमा: 18 वर्ष से 30 वर्ष।
वेतनमान: चयनित अभ्यर्थियों को ₹10,000/- से ₹25,000/- प्रतिमाह तक का वेतनमान दिया जाएगा।
चयनित युवाओं को चम्पावत, टनकपुर, खटीमा, पंतनगर, रूद्रपुर, दिल्ली, नोएडा, गुरूग्राम एवं बंगलौर सहित देश के प्रमुख शहरों में कार्य करने का अवसर मिलेगा।
जिला सेवायोजन अधिकारी श्री पंत ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थि अपनी शैक्षणिक योग्यता के समस्त प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियां, अद्यतन बायोडाटा तथा दो पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ निर्धारित तिथि (8 नवंबर 2025) को राजकीय महाविद्यालय, टनकपुर में पूर्वाह्न 9:00 बजे अवश्य उपस्थित हों। अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि इस हेतु उन्हें कोई मार्ग व्यय (TA/DA) देय नहीं होगा।
रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी अपना पंजीकरण नेशनल करियर सर्विस पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करें।
अधिक जानकारी हेतु इच्छुक अभ्यर्थी फोन नम्बर 05966-297303, 7830860575 एवं 8445855555 पर सम्पर्क कर सकते हैं।