चम्पावत : 31 घंटे बाद खुला एनएच, फिलहाल निकल रहे हैं छोटे वाहन
चम्पावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वांला में मलबा आने से कल 30 सितंबर से बंद थी। तब से वाहनों की आवाजाही ठप थी। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग आज 1 अक्टूबर अपरान्ह 1.15 बजे खुल गया। राष्ट्रीय राजमार्ग के लोहाघाट खंड के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार जोशी ने बताया है कि स्वांला क्षेत्र से मलबा हटाने के बाद रोड को छोटे वाहनों के लिए अपराह 1.15 बजे खोल दिया गया। 31 घंटे बाद एनएच खुलने से लोगों को राहत मिली है। इससे पूर्व चम्पावत के तहसीलदार ईश्वर राम के नेतृत्व में राजस्व विभाग के कर्मियों ने फंसे लोगों को पानी, बिस्कुट, केला आदि वितरित किया।
