चम्पावत : पंचेश्ववर पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की, तीन गिरफ्तार, वाहन सीज
लोहाघाट/चम्पावत। त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को लेकर मुस्तैद पुलिस लगातार अवैध शराब बरामद कर रही है। अब पंचेश्वर पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की है। तीन लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने शराब ढोने के लिए इस्तेमाल किए गए वाहन को सीज किया है।
एसपी अजय गणपति ने पुलिस कर्मियों को त्रिस्तरीय पंचायती निर्वाचन के दृष्टिगत मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक करने को लेकर निर्देशित किया है। निर्देशों के क्रम में सोमवार को कोतवाली पंचेश्वर क्षेत्र में पुलिस टीम ने खालगड़ा – किमतोली रोड में की जा रही चेकिंग में 03 अभियुक्ततों द्वारा वाहन वाहन संख्या UK03C/ 8230 मारुती ऑल्टो कार में अवैध रूप से परिवहन की जा रही 48 कैन बियर, 24 बोतल मैकडबल नंबर वन व 24 बोतल देसी मसालेदार शराब माल्टा मार्का कुल 06 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोगों में सूरज सिंह पुत्र हिम्मत सिंह आयु 27 वर्ष निवासी ग्राम मटियानी, राकेश राम पुत्र स्व. पुनाराम आयु 27 वर्ष, निवासी ग्राम मटिहानी व संदीप कुमार पुत्र तारा राम लिए 27 वर्ष निवासी ग्राम मटिहानी थाना कोतवाली पंचेश्वर जनपद चम्पावत शामिल हैं। सभी के खिलाफ धारा 60(1)(क)/72 संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है। बरामद अल्टो कार को भी अंतर्गत धारा 72 संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम के अंतर्गत सीज़ कर कब्जे में लिया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष हेमंत सिंह कठैत, एचसी अजय कुमार, कांस्टेबल पवन वर्मा, राजेंद्र गिरी शामिल रहे।

