चम्पावत : जिला अस्पताल में गर्भवती की मौत पर लोहाघाट में लोगों ने किया प्रदर्शन
लोहाघाट। जिला अस्पताल में लोहाघाट के ग्राम पाटन-पाटनी निवासी गर्भवती महिला की मौत पर क्षेत्र के लोगों ने एसडीएम कोर्ट में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषी चिकित्सकों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई। इस दौरान उन्होंने एसडीएम के माध्यम सीएम को ज्ञापन भेजा।
गुरुवार को एसडीएम कोर्ट परिसर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रकाश बोहरा के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने जिला अस्पताल के चिकित्सकों के खिलाफ लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल को पाटन-पाटनी क्षेत्र की गर्भवती महिला सीमा विश्वकर्मा को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। डॉक्टर ने गर्भवती महिला के पेट में मरा हुआ बच्चा होने के बावजूद भी नार्मल डिलीवरी कहने की बात कही। जबकि उपजिला चिकित्सालय से ऑपरेशन की बात कही गई थी। उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल की शाम तक डॉक्टर की ओर से कोई कदम न उठाने पर शाम के वक्त गर्भवती सीमा की मौत हो गई। जिसमें सरासर चिकित्सकों की लापरवाही है। उन्होंने कहा कि समय से गर्भवती महिला का ऑपरेशन हो जाता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन करते हुए लापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। लोगों ने कहा कि अगर उनको समय से न्याय न मिला को वे लोग जिला मुख्यालय के चिकित्सकों के खिलाफ जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर मोहन चंद्र पाटनी, सचिन जोशी, राहुल विश्वकर्मा, राजेंद्र प्रसाद, सुनीता देवी, किरन देवी, प्रवीण पटवाल, किशोर कुमार, मुकेश कुमार, गिरीश महर, नरेन्द्र कुमार, मनीष विश्वकर्मा, सोबन सिंह, सूरज कुमार, भुवन राम आदि मौजूद रहे।