नवीनतम

चम्पावत : संद्रका के लोगों ने सड़क की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिले के कोट अमोडी ग्राम पंचायत के संद्रका के ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में आज भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। समस्या से अवगत कराने के बाद भी किसी ने उनकी समस्या का समाधान नहीं किया।

मंगलवार को ग्राम प्रधान लालमणि भट्ट के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण की मांग कई बार शासन-प्रशासन के सामने रखी गई, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने कहा कि उनकी समस्या की हर किसी ने अनदेखी की है। आजादी के बाद भी सड़क सुविधा का अभाव है। इससे गांव में निवास करने वाले 80 परिवारों को आज भी पांच किमी पैदल यात्रा करनी पड़ती है। सीएम की विधानसभा में ग्रामीण सड़क सुविधा से वंचित हैं। प्रदर्शन करने वालों में दिनेश भट्ट, खुशाल दत्त, ईश्वरी दत्त, रूपली देवी, देवकी देवी, डिगरी देवी, मीनाक्षी भट्ट, नीलावती देवी, नारायण दत्त आदि मौजूद रहे।