चम्पावत: आज से तीन बार बंद रहेगा पिथौरागढ़-तवाघाट एनएच
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़-तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर सोमवार से सतगढ़ के पास सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू हो जाएगा। इस कारण सुबह, दोपहर, शाम को यातायात के लिए मार्ग बंद रहेगा। लोगों को इस एनएच पर पांच मार्च तक तय कार्यक्रम के अनुसार वाहनों का संचालन करना पड़ेगा। आपातस्थिति में अन्य वैकल्पिक मार्गों से आवाजाही कर सकेंगे। इन दिनों एनएच पर चौड़ीकरण से छूटे स्थानों पर कटिंग की जा रही है। पिथौरागढ़-तवाघाट सड़क पर गुड़ौली-बंदरलीमा के पास सड़क चौड़ीकरण किया जा रहा है। सतगढ़ के पास भी सड़क कटिंग होनी है लेकिन यातायात के कारण कई बार कटिंग के कार्य में रुकावट आ रही है। इस काम में तेजी लाने के लिए सड़क को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। डीएम रीना जोशी का कहना है कि तवाघाट-पिथौरागढ़ सड़क पलेटा शिव मंदिर और बंदरलीमा के पास 20 फरवरी से रोजाना प्रात: पांच बजे से नौ बजे तक, सुबह 11 बजे बजे से दोपहर दो बजे तक एवं दोपहर बाद 4:30 बजे से सात बजे तक यातायात बंद रहेगा। इस दौरान डीडीहाट-थल-पिथौरागढ़, धारचूला-बेड़ीनाग-हल्द्वानी सड़क, अस्कोट-बगड़ीहाट-पीपली-कनालीछीना, देवलथल-कनालीछीना सड़क से आवागमन किया जा सकता है।